Shah Rukh Khan ने छोड़ी Don 3? क्या Ranveer Singh बनेंगे नए Don?

don 3

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan के लिए बॉक्स आफिस पर बीते कुछ साल खास नही रहे है। शाहरुख की आखिरी रिलीज फिल्म जीरो के असफल साबित होने के बाद कोई नही जानता की शाहरुख अब आगे क्या करने वाले है?  ऐसे में बॉलीवुड गलियारे में खबरें थी कि शाहरुख के पास कई फिल्में लाईन में है। जिनमें अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक और फरहान अख्तर की डॉन 3 सबसे ज्यादा सुर्खियों में थी। शाहरुख खान के फैंस को Don 3 का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। लेकिन जल्द ही खबरें आई की Shah Rukh Khan ने राकेश शर्मा की बॉयोपिक में काम करने से इंनकार कर दिया है और वे डॉन 3 की शूटिंग शुरु करना चाहते है। लेकिन इस बीच फिल्म मेकर फरहान अख्तर के हाथ फिल्म तुफान लग गई और Don 3 की शूटिंग शुरु नही हो सकी। फिल्म प्रोड्युसर रितेश सिडवाणी ने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है। लेकिन अब मिल रही एक्सकलुसिव जानकारी की मानें तो शाहरुख खान ने अब Don 3 से भी किनारा कर लिया है।

don 3

मुंबई मिरर की ताजा रिपोर्ट की मानें तो, Shah Rukh Khan ने Don 3 में काम करने से इंकार कर दिया है, जिस कारण निर्माता Ranveer Singh से बात कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ‘किंग खान ने डॉन 3 न करने का फैसला किया है, जिसकी स्क्रिप्ट पर अभी भी काम चल रहा है। किंग खान की न सुनने के बाद निर्माताओं ने रणवीर सिंह से बात की है, जो किंग खान की जगह ‘डॉन 3’ में नजर आ सकते हैं।’

रिपोर्ट में इस बात पर पक्की मुहर नहीं लगाई गई है कि Ranveer Singh ने Don 3 साइन कर ली है। फिल्म को लेकर रणवीर और प्रोडक्शन हाउस चर्चा कर रहा है। हालांकि बात लगभग पक्की ही मानी जा रही है क्योंकि रणवीर सिंह ने जोया अख्तर के साथ ‘दिल धड़कने दो’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्में की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। इसके साथ-साथ दोनों काफी अच्छा रिश्ता साझा करते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट जल्द ही ‘डॉन 3’ के लिए Ranveer Singh को साइन कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो जो लोग Shah Rukh Khan को डॉन अवतार में देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका दिल जरुर टूट जाएगा। हालांकी इस खबर में कितनी सच्चाई है ये आने वाले कुछ समय में पता चल ही जाएगा। आप डॉन के किरदार में किस एक्टर को देखना पसंद करेेगे हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *