Salman Khan की फिल्म Bharat का ट्रेलर टाईम आया सामने, कुछ मिनटों में उठेगा 6 लुक्स से पर्दा

Bharat

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan की अगली फिल्म Bharat इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। सलमान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म से अब तक कुछ तस्वीरें और टीजर सामने आ चुके है जिन्हे देखने के बाद फैंस की एक्साईटमेंट दोगुनी हो चुकी है। फिल्म Bharat में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रोफ, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार है। फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा। ट्रेलर रिलीज के कुछ दिनों पहले ही इसको लेकर कुछ लीक्स सामने आ रहे है। फिल्म के ट्रेलर में आपको फिल्म से जुड़ी कुछ खास चीजें देखने को मिलने वाली है जिसके लिए मेकर्स  बेहद खास तैयारी कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Salman Khan की Bharat का ट्रेलर 3 मिनट 12 सेकेंड का होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर को रिवील करने के लिए एक बड़ा इवेंट रखा जाने वाला है। सोर्स के मुताबिक – फिल्म में एक इंसान की 6 दशक की यात्रा को दिखाया जाएगा। Salman Khan और कटरीना कैफ की केमिस्ट्री इमोशनल से ज्यादा पैशनेट है। ट्रेलर में सलमान के सभी 6 लुक्स को दिखाया जाएगा। दर्शकों को ट्रेलर में कटरीना कैफ और दिशा पाटनी की भी झलक देखने को मिलेगी। ट्रेलर का फोकस एक व्यक्ति के राष्ट्र के साथ और उसके देश के साथ इमोशनल पहलू पर होगा। Bharat के ट्रेलर में कटरीना के जबरदस्त डॉयलाग्स भी देखने को मिल सकते है।

बता दें फिलहाल Salman Khan दबंग 3 की शूटिंग में बीजी है और जल्द ही फिल्म के फर्स्ट शेय्डुल की शूटिंग खत्म कर भारत के ट्रेलर लांच इवेंट में शामिल होगे। फिल्म Bharat का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। Bharat साउथ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का आफिशियल हिन्दी रिमेक है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा की ट्रेलर से सामने आ रही इन खबरों में कितनी सच्चाई है? आप फिल्म के ट्रेलर को लेकर कितना एक्साईटेड है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *