Kabir Singh Teaser: शराबी, लडाकू फिर भी होनहार, ऐसा है Shahid Kapoor का डॉक्टर कबीर सिंह अवतार

Kabir Singh

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हेंडसम हंक शाहिद कपूर की पिछली रिलीज फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पायी। हालांकी फैंस और क्रिटिक्स को फिल्म की कहानी और गाने पसंद आए लेकिन फिर भी ये फिल्म कमाई करने में कामयाब नही हुई। आज सोमवार को शाहीद ने ट्विट करके अपने फैंस को उनकी अगली रिलीज फिल्म Kabir Singh से एक सरप्राइज दिया। शाहिद ने लिखा, Hey guys. This one is special. Can’t wait to share the teaser with you all today. It will be out very very soon.

 

इसके कुछ देर बाद शाहिद ने फिल्म कबीर सिंह का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। Kabir Singh का टीजर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा ‘मैं बिना किसी कारण के बागी नहीं हूं। यह मैं हूं। #kabirsingh

टीजर की शुरुआत में एक आवाज आती है और बताया जाता है की वो कॉलेज में सबसे बेहतरीन छात्रों में से एक हैं। इसके बाद शाहिद के किरदार कबीर सिंह की जोरदार एंट्री होती है जिसका बेहतरीन अकैडमिक रिकॉर्ड है। टीजर में शाहिद के किरदार Kabir Singh की जिंदगी को दिखाने कि कोशिश की गई है जिसमें उसके नशे की जीवनशैली और गुस्‍से को दिखाया गया है। टीजर का बैकग्राउंड स्कोर जबरदस्त है। टीजर के अंत में कियारा आडवाणी नजर आती हैं जिन्‍हें शाहिद किस करते हैं। Kabir Singh साउथ की फिल्‍म ‘अर्जुन रेड्डी’ ऑफिशीयल रीमेक है। फिल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी के ही डॉयरेक्टर संदीप रेड्डी ने किया है। शाहिद कपूर की फिल्म 21 जून को रिलीज की जाएगी। इस टीजर के बाद फैंस के बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। आपको Kabir Singh फिल्म का टीजर कैसा लगा, हमें कमेंट कर जरुर बताए।

देखें: 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *