
नई दिल्ली। भारतीय PM Narendra Modi के जीवन पर बन रही बॉयोपिक फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है। फिल्म की रिलीजिंग को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल कड़ी आपत्ति जता रहे है। बीते दिनों ही कांग्रेस ने इलेक्शन कमिशन से फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगाने की मांग की थी। इस फिल्म को लेकर खासा विवाद है और आचार संहिता लागू होने के चलते इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। इस फिल्म पर आपत्ति दर्ज करवाने वाले लोगों का कहना है कि फिल्म नरेंद्र मोदी के कामों को बढ़ा चढ़ा कर दिखाती है और इस फिल्म से भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है।
हाल में ही बॉम्बे और दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक PM Narendra Modi की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका खारिज हुई थी जिसके बाद माना जा रहा था कि यह फिल्म अपनी तय रिलीज तारीख 5 अप्रैल को रिलीज होगी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। फिलहाल PM Narendra Modi की रिलीजिंग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है। लेकिन यह कब रिलीज होगी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं हुई है। फिल्म की रिलीज डेट को किस वजह से आगे बढ़ाया गया है यह भी साफ नहीं हुआ है। इधर, राजनीतिक दलों के भारी विरोध को इसकी वजह बताया जा रहा है। सोर्स की मानें तो सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग में यह मामला अभी भी पेंडिंग है।
#BreakingNews #PMNarendraModi postponed by a week. To release next week. @vivekoberoi @anandpandit63 @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @LegendStudios @ModiTheFilm2019
— Atul Mohan (@atulmohanhere) April 3, 2019
PM Narendra Modi 5 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। फिल्म एनालिस्ट अतुल मोहन के एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी मिली है।
PM Narendra Modi release postponed to next week.
— Komal Nahta (@KomalNahta) April 3, 2019
वहीं, फिल्म एनालिस्ट कोमल नहाटा भी इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि PM Narendra Modi को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।