Dabangg 3 की शूटिंग के दौरान महेश्वर में खड़ा हुआ विवाद, Salman Khan ने दी सफाई

Dabangg 3

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म Dabangg 3 की शूटिंग को महेश्वर में शुरु हुए महज दो ही दिन बीते है और फिल्म विवाद में फंस गई है। विवाद इतना गर्मा चुका कि फिल्म की शूटिंग तक को रोक दिया गया है और सलमान खान को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी  है। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमेंDabangg 3 शूटिंग के दौरान एक शिवलिंग पर तख्त रखा नजर आया। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगो के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी भाईजान की फिल्म का विरोध होना शुरु हो गया है। सलमान खुद इस बात से इतने आहत हुए कि ये सब देखकर मीडिया के सामने आ गए और अपनी तरफ से सफाई भी दी। सलमान ने कहा ‘मैं खुद बहुत बड़ा शिव भक्त हूं।’ अगर कोई चाहता है तो वे यहां से पैकअप करके चले जाएंगे।

Dabangg 3
Dabangg 3

सलमान ने कहा कि कुछ अखबारों और सोशल मीडिया पर शूटिंग व शॉट्स को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है। सलमान ने उस वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें दिखाया गया कि नर्मदा घाट पर बने शिवलिंग पर तख्त रखा गया, इस पर लोग खड़े हैं और शूटिंग चल रही है। एक फोटो में शिवलिंग के पास व्यक्ति पैर फैलाए बैठा है।

Dabangg 3
Dabangg 3

सलमान ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने खुद शिवलिंग का सम्मान करते हुए उसपर तख्त रखवाया। कुछ लोगों ने उसका दुरुपयोग किया तो तत्काल हटवा भी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इंदौर के आसपास के क्षेत्र में शूटिंग करने के आग्रह का हवाला देते हुए कहा, “कमलनाथ के आग्रह पर ही महेश्वर का चयन किया है।मेरे दादा यहां पुलिस अधिकारी रहे हैं, अपना घर समझकर आया हूं।मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करता मगर महेश्वर का नाम हो इसलिए लगातार फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहा हूं। बता दें बीते दिन ही Dabangg 3 की हिरोईन सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म की शूटिंग के लिए महेश्वर पहुंच गई है और आज से शूटिंग शुरू भी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *