Kalank Trailer Review: प्यार, तकरार, तबाही और दर्द, Varun-Alia की मोहब्बत का क्या होगा अंजाम?

Kalank Trailer

नई दिल्ली। धर्मा प्रोडक्शन की मच अवेटिड पिरीयड ड्रामा फिल्म Kalank का शानदार Kalank Trailer रिलीज हो गया है। बीतें दिनों फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया जो दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस टीजर के बाद से ही इसके ट्रेलर को लेकर आडियंस में काफी एक्साईटमेंट देखने को मिली थी। फिल्म Kalank के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है। खास तौर पर घर मोरे परदेसिया में आलिया और माधुरी की जबरदस्त जुगलबंदी लोगों के दिलों को जीत लिया। फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है। खास तौर पर घर मोरे परदेसिया में आलिया और माधुरी की जबरदस्त जुगलबंदी लोगों के दिलों को जीत लिया।

Kalank Trailer
Kalank Trailer

फिल्म Kalank की कहानी 1945 की है, जो भारत की आजादी से पहले की है। Kalank Trailer की शुरुआत आलिया भट्ट के डॉयलाग से होती है, जहां वह कहती  हैं, ‘मेरे गुस्से में लिए गए एक फैसले ने हम सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी।’ एक तरफ आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी की जोड़ी दिख रही और वह कह रहे हैं कि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं, वहीं दूसरी तरफ आदित्य और आलिया शादी के मंडप पर फेरे लेते दिख रहे हैं। अगले सीन में वरुण धवन शादीशुदा आलिया से इश्क फरमाते दिख रहे हैं और उनकी नजरों में भी उनके (वरुण) लिए प्यार दिखता है। संजय दत्त वरुण को आलिया और आदित्य की जिंदगी से दूर होने की धमकी देते हुए दिख रहे है। तो वही माधुरी दिक्षित नाजायज महोब्बत का अंजाम बता रही है। ट्रेलर में माधुरी बोलती नजर आती है, नाजायज मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही होता है ’ पूरी कहानी रिश्तों की उलझी हुई डोर के बीच घूम रही है। इस फिल्म में जबरदस्त लव ट्राइएंगल दिखाया गया है, जिसकी वजह से कहानी काफी पेचीदा नजर आई।

Kalank Trailer
Kalank Trailer


फिल्म में माधुरी दीक्षित-बहार बेगम, संजय दत्त-बलराज चौधरी, आलिया भट्ट-रूप, सोनाक्षी सिन्हा-सत्य चौधरी, वरुण धवन-जफर और आदित्य रॉय कपूर-देव चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में ट्विस्ट के अलावा आपको कई नए किरदार भी देखने को मिलने वाले हैं। Kalank Trailer में कुणाल खेमु की झलक भी देखने को मिली। Kalank Trailer लांच इवेंट के दौरान भी कुणाल खेमु मौजुद रहे और ट्रेलर में उनके किरदार को देखकर लगता है की फिल्म में वे नेगेटिव शेड में नजर आ सकते है। फिल्म के शानदार और बड़े सेट को देखकर संजय लीला भंसाली की फिल्मों की याद आती है। कलंक के इस जबरदस्त ट्रेलर में  प्यार, तकरार, तबाही, दर्द जैसे बहुत से मंजर देखने को मिलने वाले है। फिल्म का डॉयरेक्शन अभिषेक वर्मन ने किया है। ‘कलंक’ 17 अप्रैल को रिलीज होगी।

देखें ट्रेलर:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *