Priyanka – Nick के तलाक की खबरों पर Parineeti Chopra ने बताई पूरी सच्चाई

Parineeti chopra

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड देसी गर्ल Priyanka Chopra और उनके विदेशी पति Nick Jonas के बीच तलाक की खबरें जोरों पर है। हमनें भी आपकों बताया था की एक यूएस मैगजीन नें प्रियंका और निक के तलाक की खबरों के बारे में लिखा है। इस इंटरनेशनल मैगजीन ने अपने आर्टिकल में लिखा कि Priyanka Chopra और Nick Jonas का शादी के 117 दिन बाद ही तलाक होने जा रहा है। प्रियंका, निक की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं। इस खबर के बाद एक रिपोर्ट में बताया गया कि प्र‍ियंका चोपड़ा खुद से जुड़ी फर्जी खबर चलाने के लिए संबंधित मैग्जीन के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी कर रही हैं। वैसे पहली बार प्र‍ियंका चोपड़ा की फैमिली से भी पूरे मामले पर र‍िएक्शन सामने आ गया है। वहीं अब Priyanka Chopra की बहन Parineeti Chopra ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है ।

Parineeti Chopra ने इस आर्टिकल को फेक और बकवास बताया है । हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए परिणीति ने कहा, ‘ये बहुत ही बकवास आर्टिकल है लेकिन मेरा जो भी रिएक्शन है वो परिवार के बीच ही रहेगा । मुझे इस बारे में बात करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये पब्लिक के लिए नहीं है ।’ पर‍िणीत‍ि ने कहा, “प्र‍ियंका के तलाक के आर्ट‍िकल पर क्या कहूं। कोई र‍िएक्शन देना होता तो मैं ट्वीट कर देती। लेकिन पूरी दुन‍िया जानती है ये सब झूठ है. इसमें मैं क्या कहूं।”

गौरतलब है कि हाल ही में Priyanka Chopra और Nick Jonas मियामी में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम स्‍पेंड करते नजर आये थे। दोनों ने इस वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड किये थे‍ जिसमें वे बेहद खुश नजर आये थे। दोनों ने प्‍यार भरे कैप्‍शन भी लिखे थे और बॉलीवुड गानों पर झूमते नजर आये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *