Shah Rukh Khan को अंकल बोल ट्विटर पर ट्रोल हुई Sara Ali Khan

Sara Ali Khan

नई दिल्ली। कैदारनाथ और सिम्बा से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस Sara Ali Khan अपने चुलबुले अंदाज के लिए काफी फैमस है। Sara Ali Khan के इस अंदाज ने उनको काफी पॉपुलर कर दिया है। इसी के साथ सारा में कोई बनावट देखने को नही मिलती और वह बेहद साफ दिल की है। लेकिन अब लगता है की उनका बेबाक पन उन्ही पर भारी पड़ गया है। हाल ही में फिल्मफेयर अवार्डस रेड कार्पेट इंटरव्यु के दौरान Sara Ali Khan ने बॉलीवुड के किंग खान Shah Rukh Khan को अंकल बोलकर संभोदित किया। सारा की ये बात शाहरुख के फैंस को बिलकुल नागवार गुजरी है। जिसके बाद कुछ लोग सारा के सपोर्ट में तो कुछ उन्हे ट्रोल कर ट्विट कर रहे है।


दरअसल, Sara Ali Khan को सवाल पूछा गया कि, वह फिल्मफेयर में किस होस्टिंग की जोड़ी को पसंद करती है। सारा ने जवाब में कहा कि मेरे पिता सैफ और अंकल शाहरुख़। यह दोनों साथ में बेहद मजाकिया है। सारा के इस जवाब के बाद किंग खान के फैन्स नाराज हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Sara Ali Khan के सपोर्ट करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि Shah Rukh Khan की उम्र सारा से दोगुनी है ऐसे उन्हें अंकल कहना गलत नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा कि, “अंकल बुलाना अप्प्मानजनक नहीं है लेकिन सर शब्द ज्यादा बेहतर है।”


एक फैन ने लिखा- अगर Shah Rukh Khan अमिताभ बच्चन को अंकल बोलते तो कैसे लगता, शाहरुख को अंकल बुलाना गलत नहीं हैं लेकिन ‘सर’ कहना ज्यादा बेहतर है।”


इसके साथ ही एक सोशल मीडिया यूजर का कहना है, “सारा अली खान ने फिल्मफेयर में SRK चाचा को बुलाया और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 23 साल का व्यक्ति 50 साल के व्यक्ति को क्या कहकर संबोधित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *