
नई दिल्ली। कैदारनाथ और सिम्बा से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस Sara Ali Khan अपने चुलबुले अंदाज के लिए काफी फैमस है। Sara Ali Khan के इस अंदाज ने उनको काफी पॉपुलर कर दिया है। इसी के साथ सारा में कोई बनावट देखने को नही मिलती और वह बेहद साफ दिल की है। लेकिन अब लगता है की उनका बेबाक पन उन्ही पर भारी पड़ गया है। हाल ही में फिल्मफेयर अवार्डस रेड कार्पेट इंटरव्यु के दौरान Sara Ali Khan ने बॉलीवुड के किंग खान Shah Rukh Khan को अंकल बोलकर संभोदित किया। सारा की ये बात शाहरुख के फैंस को बिलकुल नागवार गुजरी है। जिसके बाद कुछ लोग सारा के सपोर्ट में तो कुछ उन्हे ट्रोल कर ट्विट कर रहे है।
Enjoy this video from Filmfare awards red carpet which is being trolled by fans of ageing, has been king, just because a young debutante called the 55 YO man as uncle (he is older than her dad)https://t.co/lyZGsI2Ji9
— ਪੰਜਾਬ ਨਾਗਰਿਕ (@akdwaaz) March 29, 2019
दरअसल, Sara Ali Khan को सवाल पूछा गया कि, वह फिल्मफेयर में किस होस्टिंग की जोड़ी को पसंद करती है। सारा ने जवाब में कहा कि मेरे पिता सैफ और अंकल शाहरुख़। यह दोनों साथ में बेहद मजाकिया है। सारा के इस जवाब के बाद किंग खान के फैन्स नाराज हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Sara Ali Khan के सपोर्ट करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि Shah Rukh Khan की उम्र सारा से दोगुनी है ऐसे उन्हें अंकल कहना गलत नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा कि, “अंकल बुलाना अप्प्मानजनक नहीं है लेकिन सर शब्द ज्यादा बेहतर है।”
Will people be okay if someone outside the industry, who is not a star kid does the same? Some banners might even ban the person to be in good books of SRK. She could call him uncle when it’s a personal meet owing to her knowing him from childhood. It’s a professional platform.
— Kiranmayi G (@glskiranmayi) March 28, 2019
एक फैन ने लिखा- अगर Shah Rukh Khan अमिताभ बच्चन को अंकल बोलते तो कैसे लगता, शाहरुख को अंकल बुलाना गलत नहीं हैं लेकिन ‘सर’ कहना ज्यादा बेहतर है।”
Let’s put it this way , SRK Amitabh Bachchan Ko uncle Bolte to kaisa lagta?
I am not saying Uncle bolna is disrespectful, but “Sir” is much better!
— Naveen Bagga (@naveenbagga1) March 28, 2019
इसके साथ ही एक सोशल मीडिया यूजर का कहना है, “सारा अली खान ने फिल्मफेयर में SRK चाचा को बुलाया और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 23 साल का व्यक्ति 50 साल के व्यक्ति को क्या कहकर संबोधित करेगा।