Kalank नहीं इश्क है काजल पिया, बेहद खूबसूरत है कलंक का Title Song

Kalank Title Track

नई दिल्ली। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की इस साल की मोस्ट अवेटिड मल्टीस्टार फिल्मों में से एक Kalank Title Track रिलीज हो गया है। फिल्म में Varun Dhawan, Alia Bhatt, Sonakshi Sinha, Madhuri Dixit, Sanjay Dutt और Aditya Roy Kapur लीड रोल्स में है। बता दें, पहले यह गाना शुक्रवार को रिलीज किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से माफी भी मांगी।


Kalank Title Track में वरुण और आलिया की जबरदस्त केमेस्ट्री ने इस गाने में चार चांद लगा दिए है और अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से इस गाने में जान डाल दी है। बता दें कि फिल्म कलंक के सभी गानों को प्रीतम ने कम्पोज किया है। इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। गाने में आलिया भट्ट- वरुण धवन की जोड़ी के बीच की बॉन्डिंग को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इस गाने के बोल हैं, ‘कलंक नहीं इश्क है काजल पिया’। इससे पहले फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके है। फिल्म का पहला गाना, ‘घर मोरे परदेसिया’ रिलीज हुआ था। इस गाने में आलिया भट्ट जबरदस्त क्लासिकल डांस करती नजर आयी है। इसके बाद फिल्म का दुसरा गाना फर्स्ट क्लास रिलीज हुआ। इस गाने में वरुण धवन और कियारा अडवाणी नजर आए। बात करें Kalank Title Track की तो अरिजीत सिंह की आवाज में ये गाना सीधे रुह में उतर जाता है। गाने का विज्युलाईजेशन कमाल का है और ये कहना बिलकुल भी गलत नही होगा की ये गाना इस साल के मोस्ट रोमेंटिक सोन्ग की लिस्ट में उपर रहेगा।

कलंक की बात करें तो इसका निर्देशन अभिषेक वर्मा ने किया है। फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म लगभग 80 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। इसका निर्माण संयुक्त रूप से करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने किया है। आपको कलंक का टाईटल ट्रेक कैसा लगा, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *