Kaho Naa Pyaar Hai में Amisha Patel के लुक्स को लेकर Kareena Kapoor ने कही ये बड़ी बात

Amisha Patel

नई दिल्ली। साल 2000 में फिल्म Kaho Naa Pyaar Hai से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस Amisha Patel काफी समय से फिल्मों से दुर है। एक वक्त ऐसा भी रहा जब दर्शक अमीशा और ऋतिक की जोड़ी को खुब पसंद करते थे। लेकिन समय कहा एक जैसा रहता है, धीरे-धीरे Amisha Patel और फिल्मों के बीच फासला बढ़ता चला गया और कई नई एक्ट्रेसस ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली। इसी साल में बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस करीना कपूर ने फिल्म रिफ्यूजी से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन शायद आपको पता नही होगा की Amisha Patel की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है के लिए मेकर्स की पहली पसंद Kareena Kapoor थी। लेकिन Kareena Kapoor ने ये फिल्म करने से इंकार कर दिया और अमीषा को उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म मिल गई।

आज इस फिल्म को 19 साल बीत चुके हैं। इस बीच Kareena Kapoor ने Amisha Patel को लेकर एक चौंकानेवाला बयान दिया है। Kareena Kapoor ने अमीषा के लुक को लेकर एक्‍ट्रेस पर निशाना साधा है। हाल ही में एक इंटरब्यू को दौरान Kareena Kapoor से इस बारें में सवाल किया गया तो उन्होंने काफी शॉकिंग जवाब दिया है। इंटरव्यू में करीना ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने फिल्म Kaho Naa Pyaar Hai में काम नहीं किया क्योंकि फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म में अमीषा के लुक पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में ऐसे कई सीन थे जहां Amisha Patel के चेहरे पर पिंपल्स और अंडर-आई बैग्स दिखाई दे रहे थे और इस मेकर्स ने इग्नोर कर दिया था।

भले ही Kareena Kapoor को इस फिल्म में Amisha Patel का लुक बिलकुल भी पसंद ना आया हो लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को खुब प्यार दिया था। Kaho Naa Pyaar Hai से ऋतिक रोशन और Amisha Patel रातोरात स्टार बन गए थे। बता दें हाल ही में अमीषा ने एक वीडियो फोटोशूट भी कराया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *