Shah Rukh Khan के घर मन्नत में पर्दो के पीछे छुपे थे Vicky Kaushal, इस वजह हुए शर्मिंदा

Vicky Kaushal

नई दिल्ली। उरी द सर्जिकल स्ट्राईक की धुआंदार सफलता के बाद Vicky Kaushal सातंवे आसमान पर है। पहले राजी फिर संजू और मनमर्जियां में उनके किरदार को काफी सराहा गया और Vicky Kaushal दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे। बीते दिनों ही हुए फिल्मफेयर अवार्डस में Vicky Kaushal को फिल्म संजू के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। इसी बीच विक्की कौशल को शाहरुख खान के घर से पार्टी में शामिल होने का बुलावा आया। इस पार्टी के बारे में बात करते हुए Vicky Kaushal ने दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा- ‘साल 2018 में उनको Shah Rukh Khan का कॉल आया। उन्होंने मुझे अपनी और पार्टी का न्योता दिया।’

इस बारे में आगे बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा- ‘मैं पहली बार Shah Rukh Khan के घर मन्नत जा रहा था। मुझे इस बात की खुशी थी कि बॉलीवुड की बड़ी पार्टी का मैं हिस्सा बनूंगा। मुझे लगा मैं शाहरुख बर्थडे में शामिल होंगे। पार्टी का हिस्सा बनने के लिए मैं वहां केजुअल ड्रेस में पहुंचा। लेकिन जब मैं वहां पहुंचा तो हैरान रह गया। मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये एक शानदार पार्टी होगी और साथ ही ये एक दीपावली पार्टी भी होगी।’

इस दौरान Vicky Kaushal ने कहा, मैं जैसे ही पार्टी में पहुंचा तो मैंने देखा कि करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा जैसे बाकी कलाकर ट्रेडिशनल लुक में इस पार्टी का हिस्सा बने। उस दौरान मैं अकेला ही केजुअल लुक में पार्टी में नहीं पहुंचा था। मेरे साथ उस शानदार पार्टी में तापसी पन्नू, राजकुमार राव जैसे एक दो बॉलीवुड कलाकर बर्थडे पार्टी समझ कर ट्रेडिशनल लुक में पार्टी में पहुंचे थे। इसके बाद हम सबको काफी ऑड लगा। बाकी बॉलीवुड सलेब्स के मुकाबले हम बहुत अलग ड्रेस में दिखाई दिए। इसके बाद हम शर्मिंदा हो कर किसी किनारे की जगह पकड़ कर बैठ गए।’ हम कभी दिवार के पीछे तो कभी बार के पीछे अपने आपको छुपा रहे थे। मैं बाकी लोगों के मुकाबले पार्टी में सबसे पहले पहुंच गया था। इस कारण मुझे बहुत ऑड लग रहा था। चल रही पार्टी में जब करण जौहर ने मुझे देखा तो उनके चेहरे पर मेरे लिए अजीब से भाव दिखाई दिए।’ इसके बाद करण ने मुझे बोला की हमें बात करने की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *