PM Narendra Modi : फिल्म के मेकर्स को Election Commission का नोटिस

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। भारत में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के चलते चुनावी माहौल जौरो पर है, और ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में लग गई है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री पर बनी बॉयोपिक फिल्म PM Narendra Modi विवादों में घिरती जा रही है। दरअसल कांग्रेस ने पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस की मांग है कि इस फिल्म को आम चुनाव को खत्म हो जाने के बाद रिलीज किया जाए। ऐसे में अब चुनाव आयोग यह तय करेगा कि प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाई जाये या नहीं।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक के निर्माताओं के जवाब का इंतजार कर रहा है। निर्वाचन आयोग का मानना था कि फिल्म आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है। पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी के महेश ने फिल्म PM Narendra Modi के विज्ञापन प्रकाशन के लिए प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और दो समाचार पत्रों को 20 मार्च को स्वत: नोटिस जारी किये थे। फिल्म के विज्ञापन प्रकाशन को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि संबंधित पक्षों को जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है।

चुनावी माहौल में फिल्म रिलीज होने को लेकर आडियंस इसके अपने ही मायने निकाल रही है। कई लोगो का मानना है इस फिल्म से बीजेपी को फायदा होगा। लेकिन बदली रिलीज डेट पर मेकर्स का कहना है की पब्लिक डिमांड पर उन्होने ये कदम उठाया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट पहले 12 अप्रैल आई थी। लेकिनअब यह बायोपिक तय समय से एक हफ्ता पहले 5 अप्रैल को रिलीज होनी है।

गौरतलब है, बीते दिनों ही गीतकार लेखक जावेद अख्तर और समीर ने फिल्म PM Narendra Modiमें क्रेडिट के मिलने पर सवाल उठाया था और कहा की उन्होने इस फिल्म में कोई गाना नही गाया। खैर ये मसला जल्द ही सुलझा लिया गया और प्रोड्युसर संदीप सिंह ने इसपर सफाई देते हुए कहा, की उन्होने म्युजिक कंपनी टी-सीरीज से गानो के राईट्स खरिदे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *