PM Narendra Modi: Javed-Sameer के क्रेडिट पर उठाए सवालो का प्रोड्युसर Sandip Singh नेे दिया जवाब

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म PM Narendra Modi अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। बहुत लोगो का मानना है की ये फिल्म 2019 के लोकसभा इलेक्शन को मद्देनजर रखते हुए बनाई गई है और भारतीय जनता पार्टी के प्रमोशनल विडीयो से कम नही है। अपनी पिछली पोस्ट में ही हमने आपको बताया था की बॉलीवुड के जानें माने लेखक-गायक जावेद अख्तर और समीर ने फिल्म के एक पोस्टर पर ऐतराज जताया था। इन दोनो का कहना था की, पोस्टर में दिए गए म्युजिक क्रेडिट में इनका नाम है। जब्कि दोनो में से किसी ने भी इस फिल्म के लिए कोई गाना नही लिखा है।

मीडिया में इस खबर के आने के बाद हर कोई हैरान था की फिल्म PM Narendra Modi के मेकर्स और निर्देशक उमंग कुमार इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते है? लेकिन अब फिल्म प्रोड्युसर Sandip Ssingh ने स्पष्ट किया कि टीम ने इस फिल्म में मशहूर गीतकार द्वारा लिखे एक पुराने गीत का इस्तेमाल किया है।

Sandip Ssingh ने टि्वटर पर कहा, ‘‘हमने अपनी फिल्म में ‘1947: अर्थ’ से ‘ईश्वर अल्लाह’ और ‘दस’ फिल्म से ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ लिया है इसलिए हमने संबंधित गीतकारों जावेद साहब और समीर जी को श्रेय दिया है। टी सीरीज हमारी म्यूजिक पार्टनर है।’’


फिल्म प्रोड्युसर Sandip Ssingh के इस ट्विट से ये साफ हो जाता है की फिल्म मेकर्स के पास जावेद अख्तर और समीर के गानों के राईट्स है, जिससे वो कानूनी तौर पर इनके गाने इस्तेमाल कर सकते है। फिल्म PM Narendra Modi में विवेक ऑबराय के अलावा बमन इरानी, बरखा बिष्ट, मनोज जोशी, प्रशांत नारायण, राजेंद्र गुप्ता, जरीना वहाब और अंजन श्रीवास्तव भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *