
नई दिल्ली। बॉलीवुड किंग Shah Rukh Khan और Karan Johar ने जब से एक साथ काम करना बंद किया है, तभी से दोनो के बीच सब कुछ ठीक नही रहा है। हालांकी शाहरुख की ओर से कभी कुछ ऐसा नही हुआ है। लेकिन करण जौहर जाने अनजाने ऐसी चीजें कर बैठते है, जो Shah Rukh Khan के फैंस को बिलकुल रास नही आती। आज ही हमने आपको बताया था की करण, Shah Rukh Khan के खिलाफ हुए अभ्रद ट्विट को लाईक कर फैंस के गुस्से का शिकार हो गए है। आज सुबह से ही ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड कर रहा था। जैसे ही Karan Johar को इस बात का पता चला उन्होने फौरन अपने ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगते हुए बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से ऐसे हुआ। उन्होंने लिखा, ‘मेरे अकाउंट के साथ कुछ टैक्निकल प्रॉब्लम हो गई थी, इसी वजह से अकाउंट से कई सारी चीजें हो रही हैं। मैंने तो इनको पढ़ा भी नहीं है और मुझे इसके बारे में कुछ भी पता भी नहीं है। मुझे माफ करें और मैं जल्द ही इन सारी चीजों को निपटाता हूं।’
Guys having a technical problem with my twitter account! Strange things are going on!from uploading shoe picture and gibberish to liking tweets I haven’t even read and would NEVER even acknowledge! Please bear with me and I apologise for any inconvenience! Sorting it out asap!
— Karan Johar (@karanjohar) March 22, 2019
लेकिन Karan Johar के इस ट्विट के बाद भी वो सोशल मिडिया पर लगातार ट्रोल होते रहे और फिर किंग खान को ही ट्विटर पर आकर फैंस को शांत कराना पड़ा। Shah Rukh Khan के इस ट्विट के बाद लगता है मानो है करण ने शाहरुख को कॉल कर माफी मांग ली है। Shah Rukh Khan ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे सोशल मीडिया पर सफाई से सख्त नफरत है। वैसे भी Karan Johar टेक्नीकली चैलेंज है लेकिन उसके पास कुछ खास क्वालिटीज हैं जैसे उसका कपड़े चूज करने का स्टाइल? जिंदगी की तरह ट्विटर संकेतों के साथ नहीं आता है… यहां गलतियां होना लाजमी हैं। इसके साथ-साथ करण जौहर की उंगलियां भी मोटी हैं। सभी लोग खुश रहो… प्यार बांटिए नफरत नहीं…।’
I hate clarifications on SM. @karanjohar is technologically challenged but has other good qualities like his taste in clothes!?Just like Life, twitter doesn’t come with instructions, so mistakes r natural….& also he has fat fingers. Go easy all, Make Lov not War…it’s more fun
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 22, 2019
Shah Rukh Khan के इस ट्वीट के बाद ये तो क्लीयर है कि वो Karan Johar की इस हरकत से गुस्सा नहीं हैं। इससे ये भी साफ हो गया की Shah Rukh Khan के पास बड़े नाम के साथ बड़ा दिल भी है। और जैसा शाहरुख कहते है, दिल तो हर किसी के पास होता है लेकिन सब दिलवाले नही होते।