Shah Rukh Khan ने दिखाया बड़ा दिल, ट्रोल हुए Karan Johar के बचाव में आए किंग खान

Shah Rukh Khan

नई दिल्ली।  बॉलीवुड किंग Shah Rukh Khan और Karan Johar ने जब से एक साथ काम करना बंद किया है, तभी से दोनो के बीच सब कुछ ठीक नही रहा है। हालांकी शाहरुख की ओर से कभी कुछ ऐसा नही हुआ है। लेकिन करण जौहर जाने अनजाने ऐसी चीजें कर बैठते है, जो Shah Rukh Khan के फैंस को बिलकुल रास नही आती। आज ही हमने आपको बताया था की करण, Shah Rukh Khan के खिलाफ हुए अभ्रद ट्विट को लाईक कर फैंस के गुस्से का शिकार हो गए है। आज सुबह से ही ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड कर रहा था। जैसे ही Karan Johar को इस बात का पता चला उन्होने फौरन अपने ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगते हुए बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से ऐसे हुआ। उन्होंने लिखा, ‘मेरे अकाउंट के साथ कुछ टैक्निकल प्रॉब्लम हो गई थी, इसी वजह से अकाउंट से कई सारी चीजें हो रही हैं। मैंने तो इनको पढ़ा भी नहीं है और मुझे इसके बारे में कुछ भी पता भी नहीं है। मुझे माफ करें और मैं जल्द ही इन सारी चीजों को निपटाता हूं।’

लेकिन Karan Johar के इस ट्विट के बाद भी वो सोशल मिडिया पर लगातार ट्रोल होते रहे और फिर किंग खान को ही ट्विटर पर आकर फैंस को शांत कराना पड़ा। Shah Rukh Khan के इस ट्विट के बाद लगता है मानो है करण ने शाहरुख को कॉल कर माफी मांग ली है। Shah Rukh Khan ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे सोशल मीडिया पर सफाई से सख्त नफरत है। वैसे भी Karan Johar टेक्नीकली चैलेंज है लेकिन उसके पास कुछ खास क्वालिटीज हैं जैसे उसका कपड़े चूज करने का स्टाइल? जिंदगी की तरह ट्विटर संकेतों के साथ नहीं आता है… यहां गलतियां होना लाजमी हैं। इसके साथ-साथ करण जौहर की उंगलियां भी मोटी हैं। सभी लोग खुश रहो… प्यार बांटिए नफरत नहीं…।’

Shah Rukh Khan के इस ट्वीट के बाद ये तो क्लीयर है कि वो Karan Johar की इस हरकत से गुस्सा नहीं हैं। इससे ये भी साफ हो गया की Shah Rukh Khan के पास बड़े नाम के साथ बड़ा दिल भी है। और जैसा शाहरुख कहते है, दिल तो हर किसी के पास होता है लेकिन सब दिलवाले नही होते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *