Sacred Games 2 : Nawazuddin के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द रिलीज होगा Web-Series का दूसरा भाग

Sacred Games

नई दिल्ली। भारत में जब से web series का क्रेज बढ़ा है, बॉलावुड का बड़े से बड़ा कलाकार इनमे काम करने को लेकर एक्साईटेड है। नवाजउद्दीन सिद्दीकि और सैफ अली खान की मोस्ट फेवरेटेड वेब सिरीज Sacred Games को दर्शकों को बेहद पसंद किया। फेवेरिस्म का आलम ये की वेब सिरीज के पहले पार्ट के खत्म होने के बाद से ही आड़ियंस में इसके दुसरे पार्ट के लिए इंतजार-ऐ-बेकरार हो रहा था। और अब नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के दुसरे का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अनाउंस किया है कि जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। माना जा रहा है कि Sacred Games 2 क्लाईमेक्स में है और जल्द ही इसका पहले ट्रेलर और बाद में दूसरा सीजन आ जाएगा। दरअसल, यह कयास नेटफ्लिक्स इंडिया के एक ट्वीट के आधार पर लगाया जा रहा है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दूसरे सीजन की रिलीज डेट की बातें भी सामने आई थीं।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने 19 मार्च को एक ट्वीट किया। इसमें लिखा है- ”कैलेंडर निकाल, तारीख लिख ले। 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है.”


नेटफ्लिक्स का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स इंडिया का ये ट्वीट सैक्रेड गेम्स सीजन 2 को लेकर बड़ा हिंट है। सैक्रेड गेम्स में भी गणेश गायतोंडे एक तारीख देता हैं और मुंबई में कुछ बड़ा होने की बात कहता है।

नेटफ्लिक्स के ट्वीट के आधार पर माना जा रहा है कि 14 दिन बाद मेकर्स की ओर से Sacred Games 2 का ट्रेलर और रिलीज डेट अनाउंसमेंट हो। पिछले साल 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स इंडिया ने Sacred Games 2 का टीजर वीडियो रिलीज किया था। बता दें, सस्पेंस थ्रिलर बेस्ड सैक्रेड गेम्स को दुनियाभर में बड़ी सफलता मिली। दर्शकों ने सैफ अली खान – नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शानदार अदाकारी से सजी वेब सीरीज को हाथों हाथ लिया। कलाकारों की एक्टिंग और शानदार प्लॉट की हर किसी ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *