
नई दिल्ली। फिल्म कैदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यु करने वाली सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली Sara Ali Khan ने महज दो फिल्मों के बाद ही अपनी अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना ली है। सारा के बैबाक अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। फिलहाल सारा अपने क्रश कार्तिक आर्यन के साथ इमतियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 की शुटिंग कर रही है। हाल ही में Sara Ali Khan ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी एक बुरी आदत के लिए सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर सिंह से माफी मांगी है।
Sara Ali Khan ने अपनी इस आदत के बारे में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया। एक्ट्रेस ने एक सवाल पर बताया, “मुझे नेचुरल चीजें बहुत पसंद है। चेहरे पर कॉस्मेटिक लगाने से ज्यादा मुझे घरेलू नुस्खे पसंद हैं। इन्हें मैं करती हूं। लेकिन इनकी वजह से सुशांत और रणवीर दोनों परेशान हो चुके हैं।”
सारा ने बताया, “मैं अपने बालों को चमकदार बनाने के लिए इसमें प्याज का रस लगाती हूं। देखने में यह बहुत शानदार लगता है। लेकिन आपके कोस्टार के लिए बहुत मुश्किल।”
Sara Ali Khan ने हंसते हुए बताया, “शूटिंग के दौरान जब मैं ऐसा करती थी तो दोनों को बता देती थी। रणवीर ने तो पूछा भी कि ये क्यों करती हो। मैंने कहा, देखो अपने बालों को चमकदार बनाने के लिए ऐसा किया है। जो बहुत खूबसूरत दिखाई भी दे रहे हैं। लेकिन तुम्हे इसकी बदबू को झेलना होगा।” सारा ने हंसते हुए कहा, “मैंने इसके लिए दोनों से माफी भी मांगी है।”
बता दें, Sara Ali Khan आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। करन जौहर के चैट शो में कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात हो या लव आजकल 2 के एक सीन में कार्तिक को किस करने की। सारा दर्शकों की नजरों में बनी हुई है। फिलहाल लव आजकल 2 की शुटिंग के दौरान दोनो की बाते कितनी आगे बढ़ती है, सबकी नजर इसी पर बनी रहेगी। आपको इन दोनो की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।