
नई दिल्ली। बॉलीवुड में फिल्म दंगल से मशहुर हुई एक्ट्रेस Fatima Sana Shaikh ने एक सनसनी खुलासा कर बॉलीवुड गलियारे में हलचल मचा दी है। हाल ही के एक इंटरव्यू में Fatima Sana Shaikh से जब सेक्शुअल हैरेसमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चौंका देने वाला जवाब दिया। फातिमा ने बताया कि वो खुद सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं। फातिमा ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी से जुड़ा ऐसा कोई भी वाकया पब्लिकली नहीं बताना चाहती हूं। मैं इसे खुद डील कर रही हूं। यौन शोषण आज इस हद तक सामान्य हो गया है कि महिलाएं इसे अपने जीवन में आसानी से स्वीकार कर लेती हैं।
Fatima Sana Shaikh ने कहा कि, ‘मैं ये किसी को नहीं बताना चाहती हूं कि मैंने अपनी जिंदगी को कैसे डील किया है। मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे फैसले के लिए मुझे जज करें। मैं इस बारे में अपने करीबियों से डिस्कस कर चुकी हैं।’
साथ ही उन्होंने #Metoo अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि ये अच्छा है कि समाज ने सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे मुद्दों पर बात करना शुरू कर दिया है। इस मूवमेंट में जिन लोगों का नाम सामने आया वे लाइम लाइट में आ गए। जिसकी वजह से अब लोग ऐसा कुछ करने से डरने भी लगे हैं।
बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के एक इंटरव्यू के बाद बॉलीवुड में #Metoo मूवमेंट की के दौरान एक्टर्स के अलावा इंडस्ट्री के कई बड़े निर्माता और निर्देशक के नाम सामने आए। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने जैसे ही नाना पाटेकर के ऊपर आरोप लगाए वहीं बॉलीवुड में ऐसी और भी एक्ट्रेस सामने आईं जिन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण के खुलासे किए। इस मूवमेंट में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई बड़े नाम सामने आए जिनमें नाना पाटेकर, आलोक नाथ, राजू हिरानी, विकास बहल और कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है।