
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस Sara Ali Khan अपने डेब्यू के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है। सारा की दोनो फिल्में केदारनाथ और सिंबा बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई। दर्शकों ने भी दोनो ही फिल्मों में सारा को खुब प्यार दिया। इसके बाद करन जौहर के चैट शो में Sara Ali Khan अपने पिता Saif Ali Khan के साथ पहुंची। यहां सारा ने कार्तिक आर्यन को लेकर अपने दिल की बात जाहिर की और तभी से इन दोनो पर मिडिया की निगाहें लगी हुई है। हाल ही में करन के शो का एक अनसीन विडियो फुटेज खासा वायरल हो रहा है। इस विडियो में सैफ अली खान और Sara Ali Khan उस वक्त के बारे में बातें करते नजर आते हैं जब दोनों ने Amrita Singh के संग साथ में वक्त बिताया था। Saif Ali Khan और Amrita Singhअमृता सिंह को अलग हुए 15 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। अमृता सिंह अकेले ही रहती हैं और खुद ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं, हालांकि सैफ अली खान दोनों ही बच्चों से बेहद कनेक्टेड हैं। अक्सर सारा और इब्राहिम को सैफ अली खान के घर देखा जाता रहा है।
Keep Smiling ? pic.twitter.com/QR8kK1wyiN
— Sara Ali Khan (@ItsSaraAliKhan) March 13, 2019
कॉफी विद करण के एक वीडियो में सैफ बताते हैं कि कोलंबिया में जब वह सारा को छोड़ने यूनिवर्सिटी गए थे तब उन्होंने और अमृता ने न्यूयॉर्क में साथ डिनर किया था। करण ने सारा से पूछा कि सारा के लिए ये फीलिंग कैसी थी? इस पर सिंबा एक्ट्रेस ने बताया, “यह बहुत अच्छा वक्त था। मैं कॉलेज जा रही थी और मम्मी-पापा मुझे छोड़ने आए थे। दरअसल मैं और पापा डिनर कर रहे थे और तब हमने मम्मी को कॉल करके बुलाने का सोचा।”
Sara Ali Khan इस बारे में बात करते हुए कभी इमोशनल और कभी एक्साइटेड होती नजर आईं। उन्होंने कहा, “हमने अच्छा वक्त बिताया… और फिर वे मुझे कॉलेज छोड़कर गए। सारा ने कहा कि मुझे बस हल्की सी झलक याद है क्योंकि मैं देख रही होती थी, अमृता सिंह, और जो लोग उन्हें जानते हैं उनके लिए यह फनी याद हो सकती है। मां मेरा बिस्तर लगा रही हैं और पापा लैंब का बल्ब लगा रहे हैं। यह बहुत खूबसूरत याद है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखना चाहती हूं।