Manmarziyan के बाद फिर साथ लौटी Taapsee Pannu और डायरेक्टर Anurag Kashyap की जोड़ी

Taapsee Pannu

नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक Anurag Kashyap ने बीते साल फिल्म मनमर्जियां से आडियंस को एंटरटेन किया। फिल्म एक लव ट्रायएंगल थी, और फिल्म की स्टारकास्ट में Taapsee pannu , अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल मेन लीड्स में नजर आए थे। भले ही ये फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखा पायी हो लेकिन फिल्म का कंटेंट दर्शको को खुब पसंद आया था। और अब Taapsee pannu और निर्देशक Anurag Kashyap एक बार फिर साथ काम करने की तैयारी में है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विट करके इस बात की जानकारी दी। तरन ने लिखा, ये आधिकारिक हो गया है, मनमर्जियां के बाद Taapsee pannu और निर्देशक Anurag Kashyap एक सुपरनैचुरल थ्रीलर के साथ वापस आ रहे है। फिल्म को अभी टाईटल नही किया गया है….फिल्म को सुनिल खेतरपाल प्रोड्यूस करेंगे… जिन्होने फिलहाल बदला को प्रोड्यूस किया है। फिल्म 2019 के नवंबर-दिसंबर में शुरु होगी और 2020 के मध्य में रिलीज होगी।


इस समय Taapsee pannu के पास एक से बढ़कर एक फिल्में है। जल्द ही तापसी गेम ओवर, सांड की आंख और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है। बात करें Taapsee pannu कि हाल ही रिलीज हुई फिल्म बदला की तो दर्शको को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म में तापसी के साथ अमिताभ बच्चन मुख्य भुमिका मेें है। बदला एक सस्पैंस थ्रीलर फिल्म है, और सुजॉय घोष ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर ली है। अपने 4 दिनों में ही फिल्म ने 31.80 करोड़ की कमाई करली है। इस फिल्म को शाहरुख खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटेरटेंमेंट के तले बनाया गया है।  फिल्म तापसी अपनी अगली फिल्म सांड की आंख की शुटिंग में बिजी है। इस फिल्म में भूमी पेडनेकर भी नजर आएंगी। ये फिल्म इस साल ही रिलीज होगी। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ही प्रोड्यूस कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *