Shah Rukh Khan फैंस के लिए खुशखबरी, मेकर्स ने किया DON 3 को लेकर बड़ा खुलासा

Shah Rukh Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड किंग Shah Rukh Khan की पिछली फिल्म जीरो के बॉक्स ऑफिस पर नाकाम होने के बाद कोई नही जानता शाहरुख की अगली फिल्म क्या होगी? अफवाहों के बाजार में सिर्फ खबरें ही है, की Shah Rukh Khan मधुर भंडारकर की इंस्पेक्टर गालिब में नजर आ सकते है। इसके साथ ही हाल ही में खबरें आयी की संजय लीला भंसाली ने भी अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान खान के साथ Shah Rukh Khan को लेने का मन बना लिया है। लेकिन आपको बता दें, इनमें से किसी भी फिल्म की आधिकारिक घोषणा नही हुई है और किसी फिल्म पंडित को नही पता है की किंग खान की अगली फिल्म क्या होगी? ऐसे में Shah Rukh Khan के फैंस ये जानने के लिए बेताब है की वो किस फिल्म में बादशाह खान को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।

दरअसल हाल ही में Shah Rukh Khan ने राकेश शर्मा की बायोपिक सारे जहां से अच्छा को करने से मना कर  दिया था। वहीं उनकी अगली फिल्म Don 3 को लेकर भी ऐसी खबरें आ रही थी कि ये फिल्म भी ठंडे बस्ते में जा सकती है। फिल्म के निर्माता फरहान अभी अपने एक्टिंग करियर पर पूरी तरह से ध्यान लगाना चाहते है। और अभी फरहान फिल्म तुफान की शुटिंग के बाद ही Don 3 के बारे में सोचेंगे। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक्सक्लुसिव खबर सामने आ रही है, हाल ही में मुंबई मिरर से बात करते हुए फिल्म के को-प्रोड्यूसर Ritesh Sidhwani ने हर एक कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है। रितेश ने कहा है कि हम अभी भी इस पर काम कर रहे है और हमें भी नहीं पता है कि यह कब बनेगी। इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म को देखने के लिए हर कोई बेताब है और हम फैंस को निराश नहीं करना चाहते है।

Ritesh Sidhwani के इस बयान से साफ है की Don 3 पर लगातार काम जारी है और इस साल ये फिल्म देखने को नही मिलेगी। तो जाहिर है साल 2020 में इस फिल्म को लेकर आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *