Mother Teresa : The Saint : नोबल पुरस्कार सम्मानित मदर टेरेसा के जीवन पर बनेगी फिल्म, बॉयोपिक फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल

Mother Teresa : The Saint

नई दिल्ली। बॉलीवुड में काफी समय से बॉयोपिक फिल्में बन रही है। हाल ही में जितनी भी बॉयोपिक फिल्में बनी है, उन्हे दर्शकों का खुब प्यार मिला है। इन फिल्मों की लिस्ट में अब एक और नाम शामिल होने जा रहा है। नोबल पुरस्कार से सम्मानित सोशल एक्टविस्ट Mother Teresa के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। प्रदीप शर्मा, नितिन मनमोहन, गिरीश जौहर और प्राची मनमोहन मिलकर इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे है। फिल्म Mother Teresa की आधिकारिक घोषणा फिल्म मेकर्स ने कर दी है। इस फिल्म का नाम Mother Teresa: The Saint है। इसका नया पोस्टर रिलीज कर इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की गई है। मिली जानकरी के अनुसार, सीमा उपाध्याय ने Mother Teresa: The Saint फिल्म को लिखा है। फिल्म को लिखने के साथ-साथ वहीँ इसका निर्देशन भी करने वाली है।

भारत रत्न मदर टेरेसा का किरदार कौन सी अभिनेत्री निभाएंगी इसको लेकर किसी तरह की कोई जानकरी नहीं मिल नहीं पाई है। लेकिन खबर के मुताबिक, जल्द इसको लेकर भी बड़ा खुलासा किया जाएगा। मालुम हो कि मदर टेरेसा की भूमिका के लिए हॉलीवुड और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के साथ बात की जा रही है। इस बायोपिक के लिए कुछ समय पहले सिस्टर मैरी प्रेमा पैरिक के साथ मेकर्स ने खास मुलाकात की है।

गिरीश जौहर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, Proud NEW journey…???… Official biopic on nobel laureate launched, produced by Pradeep Sharma, Nitin Manmohan, Girish Johar & . Written-Directed by Seema Upadhyay. Cast-Crew comprises top talent pools of Bollywood & Hollywood.

मदर टेरेसा की जिंदगी पर इससे पहले भी कई डॉक्युमेंट्री और फिल्में बनाई जा चुकी हैं। सीमा उपाध्याय Mother Teresa: The Saint को हिंदी में बनाएंगी। सीमा ने बताया कि वे मदर टेरेसा की कहानी पिछले तीन साल से लिख रही हैं। वे उनके जीवन के उन पहलुओं को सामने लाएंगी जिनके बारे में लोगों को कम पता है। फिल्म 2 घंटे की होगी। सितम्बर-अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *