
नई दिल्ली। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म Kesari के साथ बिलकुल तैयार है। अक्षय एंड टीम फिल्म प्रमोशन का काम शुरु कर चुकी है। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में नजर आएंगी। फिल्म Kesari का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में अक्षय एक सिख सैनिक का किरदार निभा रहे है, और फिल्म Kesari एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म का ऑउटडोर प्रमोशन शुरु हो चुका है और इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को प्रमोट किया जा रहा है। पिछले दिनों फिल्म मेकर्स ने Kesari का पोस्टर्स, गाने और ट्रेलर दर्शकों के लिए रिलीज किए है। अब इसी लिस्ट में Kesari का एक और नया डायलॉग प्रोमो भी शामिल हो गया है। इस प्रोमो में अक्षय कुमार दमदार डायलॉग बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस डायलॉग प्रोमो में जोश के साथ साथ हिम्मत भी नजर आ रही है।
इस विडियो में एक तरफ 21 सिखों की फौज दिख रही और दूसरी तरफ हजारों की संख्या में दुश्मनों की फौज। विडियो में कहा जा रहा है, ‘बहादुरी और पागलपन में बहुत कम फर्क होता है।’ जिसपर अक्षय कहते हैं, ’21 से लड़ने के लिए 10 हजार लेकर आए हो…और बहादुरी की बात करते हो?’
अक्षय ने ये विडीयो ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, Jab ladne ka faisla liya tha, tab hi jeet gaye the! #Kesari Book your tickets now: http://bit.ly/Kesari-PreTix @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_
Jab ladne ka faisla liya tha, tab hi jeet gaye the! #Kesari
Book your tickets now: https://t.co/aKHpdmR3YZ@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ pic.twitter.com/e7PGuo1GIy— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 11, 2019
बता दें, Kesari एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10000 अफगान सैनिकों से सारागढ़ी में मोर्चा लिया था, इतिहास के पन्नों में सिख सैनिकों की ये वीरता सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। इसी पर अक्षय कुमार की फिल्म Kesari आधारित है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया हैं। करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। अक्षय की ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।