
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस Alia Bhatt बहुत जल्द धर्मा प्रोडक्शन के तले बन रही करन जौहर की फिल्म कलंक में नजर आने वाली है। वही उनकी दुसरी फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो हाल ही में रिलीज हुआ है और ये फिल्म भी बड़े स्तर पर बनकर तैयार होने जा रही है। ऐसे में आलिया कितना बीजी है, इसका अंदाजा उनकी फिल्मों से लगाया जा सकता है।
बता दें, हाल ही में डायरेक्टर SS Rajamouli ने अपनी अगली फिल्म ‘RRR’ के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। राजामौली को अपनी अपकमिंग फिल्म में तीन एक्ट्रेस को कास्ट करना है। ऐसे में उन्होने Alia Bhatt को लेने का भी मन बनाया था। खबरें आईं थी कि राजामौली Alia Bhatt को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने आलिया को अच्छी फीस देने की भी बात कही थी। लेकिन अब चर्चा है कि Alia Bhatt एक के बाद एक फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी होने के कारण इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं।
असल में जब Alia Bhatt के पास ‘ट्रिपल आर’ का ऑफर आया था तब वो ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में व्यस्त थीं। इसके साथ-साथ उनके पास इस समय रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’, करण जौहर की ‘तख्त’ और पापा महेश भट्ट की ‘सड़क 2’ जैसी फिल्में हैं। यही कारण है कि वो राजामौली की ‘ट्रिपल आर’ को साइन नहीं कर पाई हैं। सोर्स ने मुंबई मिरर को बताया है कि, Alia Bhatt के आने वाले कुछ महीने बिल्कुल भी फ्री नहीं हैं। वो लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बीजी रहेंगी। यही कारण है कि उन्होंने राजामौली के साथ काम करने के लिए अभी इंकार कर दिया है। ऐसा हो सकता है कि हम Alia Bhatt को भविष्य में राजामौली की फिल्म में देखें।’ फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बात करें कलंक की तो आलिया इस फिल्म में वरुण धवन, आदित्य रॉय कपुर, संजय दत्त, माधुरी दिक्षित और सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 19 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।