Badla Box Office Day 1 : Amitabh – Taapsee की फिल्म ने पहले ही दिन की जबरदस्त कमाई

Badla

नई दिल्ली। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू कि फिल्म Badla शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। Badla एक सस्पैंस थ्रीलर फिल्म है, और यह फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई स्पैनिश थ्रिलर फिल्म ‘कॉन्ट्राटिएम्पो’ पर आधारित है। फिल्म Badla को आडियंस से बेहद शानदार रिस्पांस मिला है और फिल्म क्रिटिक्स ने भी जमकर तारिफ की है। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म के लिए उत्साह देखा गया था जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला है। फिल्म ट्रेड अनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की पहले दिन की कमाई के आकंडे शेयर किए। तरन ने ट्विट करते हुए लिखा, goes from strength to strength on Day 1… Picked up speed late afternoon onwards at metros, with appreciable growth in evening… Strong word of mouth has come into play… Should witness substantial growth on Day 2 and 3… Fri ₹ 5.04 cr. India biz. Gross: ₹ 5.94 cr.


बता दें, Badla ने अमिताभ बच्चन – तापसी पन्नू की पिछली फिल्म पिंक को भी पिछे छोड़ दिया है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि पिंक ने जहां पहले दिन 4.32 करोड़ की कमाई की थी। वहीं बदला ने पहले दिन 5.04 करोड़ की कमाई कर ली है।

versus versus … Opening Day biz: 2019: ₹ 5.04 cr 2016: ₹ 4.32 cr 2018: ₹ 3.52 cr India biz.


गौरतलब है, कि शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल भी रिलीज हुई है, जिससे Badla को कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकी पॉजीटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म शनिवार और रविवार को कमाई में इजाफा कर सकती है। ट्रेड पंडितो का मानना है की फिल्म अपने विकेंड पर 20 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। अमिताभ-तापसी की फिल्म Badla को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के अंडर बनाया गया है। आपको ये फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *