Women’s Day के मौके पर फिल्म Kalank से Alia Bhatt का कैरेक्टर पोस्टर रिलीज

Alia Bhatt

नई दिल्ली। धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही मल्टी स्टार्र फिल्म Kalank से Alia Bhatt का फर्स्ट लुक पोस्टर वुमेंस डे के मौके रिलीज हो गया है। बीते दिन करण जोहर की आने वाली फिल्म Kalank के सभी मेल लीड किरदारों के पोस्टर जारी लुक्स जारी किए गए हैं। पहले वरुण धवन फिर संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर का भी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। बात करें इस पोस्टर की तो Alia Bhatt दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रही हैं। लाल घूंघट में वह काफी सुंदर दिख रही हैं।  बेहद रॉयल और खूबसूरत है। आलिया के फर्स्ट लुक को देखकर ही ये साफ पता चलता है कि वो इस रोल में एकदम परफेक्ट दिखने वाली हैं। Alia Bhatt ने अपना ये लुक पोस्टर ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, Here she is. Roop ♥️


फिल्म Kalank में उनके किरदार का नाम रूप है। करण जोहर ने आलिया के पोस्टर को रिलीज करते हुए लिखा, ‘इसे (रूप) प्यार करना आग को प्यार करने के बराबर है।


धर्मा प्रोडक्‍शन में बनी Kalank में वरुण धवन भी लीड रोल में हैं। वरुण का भी फर्स्ट लुक बीते दिन रिलीज हो चुका है। फिल्‍म में वरुण धवन लोहार के रोल में नजर आएंगे। और उनके किरदार का नाम जफ़र है। वहीं आदित्य रॉय कपूर भी इस फिल्म में एक शिल्पकार के रोल में हैं, जिसका नाम देव चौधरी है। वही संजय दत्त बलराज चौधरी का रोल प्ले कर रहे हैं।

मीडियो र‍िपोर्ट्स की मानें तो Kalank की कहानी सच्‍ची घटना पर आधार‍ित है। फिल्म में माधुरी दिक्षित और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य किरदारों में है। जल्द ही इन दो अदाकाराओं के पोस्टर्स भी रिलीज कर दिए जाएंगे। आपको आलिया का फर्स्ट लुक कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *