
फिल्म का नाम – Badla
स्टारकास्ट – Amitabh Bachchan, Taapsee Pannu, Amrita Singh, Manav Kaul
डॉयरेक्टर – Sujoy Ghosh
मूवी टाइप – Crime Thriller
नई दिल्ली। बॉलीवुड महानायक Amitabh Bachchan और एक्ट्रेस Taapsee Pannu की सस्पैंस थ्रीलर फिल्म Badla आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इससे पहले ये जोड़ी फिल्म पिंक में साथ नजर आ चुकी है और दर्शकों ने इन्हे बेहद पसंद किया था। बता दें Badla, स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजिबल गेस्ट’ की ऑफिशल रीमेक है। फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष इससे पहले कहानी और कहानी 2 जैसी सस्पैंस थ्रीलर फिल्में बना चुके है। सुजॉय को इन फिल्मों में महारत हासिल है।
फिल्म Badla की कहानी नैना सेठी (Taapsee Pannu) की, जिस पर एक मर्डर का इल्जाम है। नैना शादीशुदा और एक बच्चे की मां है। हालांकि नैना अर्जुन नाम के शख्स के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर में भी है। दोनों एक दूसरे के परिवार वालों से छिप कर पैरिस में मिलते हैं। अचानक दोनों की जिन्दगी एक ऐसा मोड़ ले लेती है जो पुरी फिल्म की कहानी बुन देता है। यहीं से शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट। दरअसल, होटल में अर्जुन की मौत हो जाती है और इल्जाम नैना पर लगता है। अपने लीगल अडवाइज़र मानव कौल के जरिए प्रतिष्ठित और जाने-माने वकील बादल गुप्ता Amitabh Bachchan को हायर करती है। बादल गुप्ता सबूतों का पक्का लॉयर है और यही वजह है कि 40 साल के करियर में वह एक भी केस नहीं हारा। नैना को इंवेस्टिगेट करते हुए उसे पता चलता है कि उसका अर्जुन टोनी ल्यूक से अफेयर था, हालांकि नैना उसे एक गलती मानती है और बादल को बताती है कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था और कत्ल में प्लानिंग से फंसाया गया। वह सिर्फ अपने पति और बच्ची से प्यार करती है। पूछताछ और बातचीत के दौरान कहानी में रानी (अमृता सिंह ) और उसके पति जैसे दूसरे किरदारों की एंट्री होती है और कुछ ऐसे तथ्य सामने आते हैं, जो केस की सूरत को बदल कर रख देनेवाले हैं।Amitabh Bachchan प्रॉसिक्यूटर के रोल में हैं, वो नैना का केस टैकल करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। अब फिल्म Badla की कहानी का तानाबाना कुछ सवालों में बुनने की कोशिश हुई है। जैसे अर्जुन की अचानक मौत कैसे हुई? पैसे की मांग करने वाला होटल के रूम पर आता है, मगर पैसे लिए बिना क्यों चला जाता है? ब्लैकमेलर कौन है? अर्जुन की हत्या किसने की? ऐसे तमाम सवाल जानने के लिए फिल्म देखना होगा। इंटरवल तक फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस है।
बात करे फिल्म Badla के डॉयरेक्शन की तो सस्पैंस थ्रीलर सुजॉय घोष का पसंदिदा जोनर है और उनको इसमें महारत हासिल है। Badla का स्क्रीनप्ले और ज्यादा कसा जा सकता था, इसके बावजूद फिल्म का सस्पेंस उत्सुकता बनाए रखता है और फिल्म कही भी बोर नही करती है। अभिनय के मामले में भी Amitabh Bachchan का कोई साहनी नही है तो वही Taapsee Pannu भी अपने किरदार के साथ न्याय करती नजर आयी। बाकी सह-कलाकारों का अभिनय बहुत उम्दा नजर नहीं आता है।
अगर आपकों जबरदस्त सस्पैंस फिल्में बोर ना करती हो तो आप इस फिल्म को जरुर देख सकते है। चना जोर गरम की तरफ से फिल्म को 3.5 स्टार।