Kartik Aaryan और Sara Ali Khan का Kissing विडीयो सोशल मीडियो पर VIRAL

Sara Ali Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार Kartik Aaryan और सैफ अली खान की राजकुमारी बेटी Sara Ali Khan के अफेयर की चर्चा इन द‍िनों बॉलीवुड के गल‍ियारों में जोरों पर है। बीते दिनों जब Sara Ali Khan ने कॉफी व‍िद करण में Kartik Aaryan के साथ डेट पर जाने की ख्वाह‍िश का इजहार किया, तभी से इस बात की चर्चा जोरो पर है। प‍िंकव‍िला की र‍िपोर्ट के मुताबिक Sara Ali Khan और कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म ‘लव आजकल 2’ की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे हैं, जिसको इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। इस खबर के बाद कार्तिक आर्यन और Sara Ali Khan के फैंस खुशी से झूम उठे थे क्योंकि दोनों को लेकर काफी समय से चर्चाओं का बाजार गर्म था और हर कोई इन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब था।

फिल्म की शूट‍िंग शुरू हो गई है। फिल्म के एक सीन का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। जिसमें Kartik Aaryan और Sara Ali Khan एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं और किस कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रही गुलाबी लाइटिंग और सारा-कार्तिक की केमिस्ट्री देखने में कमाल लग रही है। डिस्को में सारा-कार्त‍िक का रोमांट‍िक सीन शूट किया गया है। Kartik Aaryan फैन पेज से शेयर ल‍िपलॉक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है।


बता दें फिल्म ‘लव आजकल 2’ में रणदीप हुड्डा का भी अहम किरदार है। सामने आ रही खबरों की माने तो फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की सफल फिल्म ‘लव आजकल’ की कहानी को आगे बढ़ाएगी। बॉलीवुड गलियारे की खबरों की माने तो ‘लव आजकल 2’ में सैफ अली खान भी नजर आएंगे, और सैफ इस फिल्म में सारा के पिता के रोल में नजर आ सकते है। हालांकि इन खबरों पर सैफ ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *