Xiaomi को टक्कर देने भारत में जबरदस्त Specifications के साथ लांच हुआ Real Me 3

RealMe 3

OPPO की रिलेटिव कंपनी के तौर पर भारतीय बाजार में कदम रखने वाली RealMe स्मार्टफोन कंपनी ने अपना नया बजट रेंज स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। RealMe का नया ये स्मार्टफोन RealMe 3 है। RealMe 3 को भारत में बजट रैंज में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन को 4 मार्च को लांच किया गया। RealMe का ये स्मार्टफोन 2 बेसिक वेरियंट्स में मार्कट में उतारा गया है। फोन का बेस वेरियंट 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। RealMe 3 का सीधा मुकाबला Xiaomi Redmi Note 7 से है। Realme 3 को दो मेमोरी वेरिएंट्स 3GB+32GB और 4GB +64GB में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 12 मार्च को ऑनलाइन चैनल्स के द्वारा की जाएगी।


RealMe 3 के 4 GB + 64 GB वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। बात करें फोन के स्पेशिफिकेशन की RealMe 3 की डिस्प्ले की अगर बात करें तो यह फोन 1520 x 720 रेजॉलूशन के साथ 6.22 इंच के एचडी+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में दिए गए यूनिबॉडी डिजाइन के कारण फोन काफी प्रीमियम लगता है और इसे हाथ में पकड़ना काफी कंफर्टेबल है। फोन के बैक पैनल में स्टारी पार्टिकल्स का प्रयोग किया गया है जो इसके बैक पैनल को ग्लिटरी इफेक्ट देता है। बैक पैनल में ही नीचे की तरफ RealMe  की ब्रैंडिग दी गई है।

आज के समय में यूजर एक बहतरीन कैमरा स्मार्टफोन की ओर ज्यादा आकृषित होता है। ऐसे में  RealMe 3 के रियर में  13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप अपर्चर f/1.8 के साथ दिया गया है। फोन के कैमरे नाइट स्केप और कैमरा बूस्ट फीच के साथ आते हैं जो रात में ली गई फोटो को बेहतर करने के साथ ही इमेज के कलर को भी लाइट के मुताबिक अडजस्ट कर लेते हैं। फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सेल्फी कैमरा AI ब्यूटी और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

RealMe 3 में Mediatek का Helio p70 AI प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर की खास बात है कि यह फोन के परफॉर्मेंस के काफी फास्ट बना देता है जिससे इस फोन पर मल्टीटास्किंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस बढ़ जाता है। AI पावर्ड होने के कारण यह प्रोसेसर बैटरी को भी फोन की जरूरत के हिसाब से अडजस्ट कर लेता है और बैटरी की भी परफॉर्मेंस इंप्रूव होती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android 9 PIE पर बेस्ड ColorOS 6 दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,230 mAh की हेवी ड्यूटी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी करीब 39 घंटे का टॉकटाइम आराम से देगी। हालांकि यह फोन क्विक चार्जिंग सपॉर्ट नही करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *