
नई दिल्ली। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की अगली फिल्म Sooryavanshi के दो धमाकेदार फर्स्ट लुक पोस्टर्स रिलीज हो गए है। फिल्म Sooryavanshi के पोस्टर्स में अक्षय कुमार पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे है। अक्षय के इस किरदार की पहली झलक हम पिछले साल रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में देख चुके है। सिंघम और सिंबा के बाद रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स में अब सूर्यवंशी का नाम भी जुड़ गया है। फिल्म Sooryavanshi के निर्देशक रोहित शेट्टी है, तो जाहिर ही इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म के पोस्टर्स के साथ ही फिल्म के रिलीज की भी जानकारी दी गई है। Sooryavanshi का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया जा रहा है। सूर्यवंशी अगले साल 2020 में ईद के ही मौके पर रिलीज होगी।
फिल्म के पोस्टर्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, From #RohitShetty’s Police universe, get ready for the fire-packed #Sooryavanshi , releasing on Eid 2020!
@karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms
From #RohitShetty’s Police universe, get ready for the fire-packed #Sooryavanshi ?, releasing on Eid 2020!@karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/lGEsdaznwi
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2019
वही बाजीरॉव सिंघम यानी अजय देवग्न ने इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए लिखा, A Bullet for a Bullet… He’s not alone… #Sooryavanshi @akshaykumar #RohitShetty @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms
A Bullet for a Bullet…
He’s not alone… #Sooryavanshi@akshaykumar #RohitShetty @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/DSjiwNMbbk— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 5, 2019
आपको बता दें, इस फिल्म के लिए अभी तक किसी एक्ट्रेस के नाम खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म के के पूजा हेगड़े से लेकर कटरीना कैफ तक का नाम सामने आया है। लेकिन अभी तक किसी भी एक्ट्रेस के नाम पर मोहर नही लगी है। आपको अक्षय की इस फिल्म के पोस्टर्स कैसे लगे हमें कमेंट कर जरुर बताए।