Kesari song: दुश्मनों को हिला देगा Kesari का Ajj Singh Garjega, धमाकेदार अंदाज में नजर आए Akshay Kumar

Ajj Singh Garjega

नई दिल्ली। अक्षय कुमार के फैंस के लिए तोहफे पर तोहफे का सफर जारी है, आज ही जहां अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म Sooryavanshi का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया। वही अगले महीने रिलीज हो रही उनकी फिल्म Kesari का जबरदस्त गाना Ajj Singh Garjega भी आज आ गया है। बीते दिन अक्षय ने ट्विटर अकाउंट पर Ajj Singh Garjega का टीजर रिवील किया था। इस टीजर में अक्षय खुद गाने की रिकार्डिंग करते नजर आ रहे है। खिलाड़ी कुमार की फिल्में देशभक्ति से भरी होती है, और यही देशभक्ति फिल्म केसरी में भी नजर आने वाली है।


अक्षय कुमार की फिल्म Kesari का नया सॉन्ग ‘अज सिंह गरजेगा रिलीज हुआ है, जो जोश से भरपूर है। सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित अक्षय कुमार की Kesari का ये सॉन्ग बेहद शानदार है, और इसमें अक्षय अपने साथियों का तो जोश बढ़ा ही रहे हैं, इसके अलावा वे दुश्मनों को भी धूल चटाते नजर आ रहे हैं। Kesari के सॉन्ग ‘अज सिंह गरजेगा को पंजाबी सिंगर Jazzy B ने गाया है। Kesari के इस सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर चिरंतन भट्ट हैं जबकि लिरिक्स कुंवर जुनेजा ने लिखे हैं।

अक्षय कुमार ने ये गाना अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, The loudest roar with the power of 21 Sikhs. in the voice of the very talented out now –

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *