
नई दिल्ली। अक्षय कुमार के फैंस के लिए तोहफे पर तोहफे का सफर जारी है, आज ही जहां अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म Sooryavanshi का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया। वही अगले महीने रिलीज हो रही उनकी फिल्म Kesari का जबरदस्त गाना Ajj Singh Garjega भी आज आ गया है। बीते दिन अक्षय ने ट्विटर अकाउंट पर Ajj Singh Garjega का टीजर रिवील किया था। इस टीजर में अक्षय खुद गाने की रिकार्डिंग करते नजर आ रहे है। खिलाड़ी कुमार की फिल्में देशभक्ति से भरी होती है, और यही देशभक्ति फिल्म केसरी में भी नजर आने वाली है।
Next song from #Kesari, #AjjSinghGarjega is packed with so much power & pride, couldn’t stop myself from singing two lines. Here’s a teaser,full song out tomorrow by @jazzyb @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/u0fm5FFrp2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 4, 2019
अक्षय कुमार की फिल्म Kesari का नया सॉन्ग ‘अज सिंह गरजेगा रिलीज हुआ है, जो जोश से भरपूर है। सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित अक्षय कुमार की Kesari का ये सॉन्ग बेहद शानदार है, और इसमें अक्षय अपने साथियों का तो जोश बढ़ा ही रहे हैं, इसके अलावा वे दुश्मनों को भी धूल चटाते नजर आ रहे हैं। Kesari के सॉन्ग ‘अज सिंह गरजेगा को पंजाबी सिंगर Jazzy B ने गाया है। Kesari के इस सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर चिरंतन भट्ट हैं जबकि लिरिक्स कुंवर जुनेजा ने लिखे हैं।
अक्षय कुमार ने ये गाना अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, The loudest roar with the power of 21 Sikhs. #AjjSinghGarjega in the voice of the very talented @jazzyb out now – http://bit.ly/ASG_Kesari @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #Kesari
The loudest roar with the power of 21 Sikhs. #AjjSinghGarjega in the voice of the very talented @jazzyb out now – https://t.co/2rMMzScbQs@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #Kesari
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2019
केसरी’ में अक्षय कुमार के अपॉजिट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैं। अक्षय कुमार की ‘केसरी होली के मौके पर यानी 21 मार्च को रिलीज होगी। आपको केसरी का ये गाना कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं।