
नई दिल्ली। बीतो गुरुवार शाम विंग कमांडर Abhinandan ने पाकिस्तान से भारत वापसी की थी। Abhinandan की घर वापसी से पूरा देश जश्न में डूबा हुआ था। विंग कमांडर के स्वागत में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। विंग कमांडर को रिसीव करने वायु सेना के कई अधिकारी अटारी बॉर्डर पहुंचे हुए हैं। वहीं, विंग कमांडर के आने की खुशी में भारी संख्या में लोग फूल माला और ढोल-नगाड़ा लेकर उनके स्वागत के लिए तैयार है। शाहरुख खान ने भी इस खुशी के मौके पर अपने दिल की बात कही है। शाहरुख ने लिखा, ‘घर वापसी से अच्छा एहसास कोई नहीं होता है, घर ही वही जगह है जहां हमें प्यार मिलता है। उम्मीदें जगती हैं और हम ख्वाब देखते हैं। आपकी बहादुरी हमें मजबूती प्रदान करती है। हमेशा आपके आभारी रहेंगे। घर वापसी पर आपका स्वागत है अभिनंदन’।
There is no better feeling than Coming back Home, for home is the place of love, hope & dreams. Ur bravery makes us stronger. Eternally grateful. #WelcomeBackAbhinandan pic.twitter.com/NFTRINu6Mw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 1, 2019
बता दें कि न सिर्फ शाहरुख खान ने बल्कि रितेश देशमुख, इमरान हाशमी, करण जौहर, और अनुपम खेर जैसे स्टार्स ने भी ट्वीट किया है।
प्यारे Abhinandan ! आपका भारत की धरती पर एक बार फिर से अभिनंदन है। हम सबको समय समय पर साहस, धैर्य, विश्वास, गर्व और गौरव वाली जीती जागती मिसाल की ज़रूरत पड़ती है। विपरीत परिस्थितियों में आपके व्यक्तित्व ने हमें वो दिखाया। उसके लिए 130 करोड़ भारतवासियों की तरफ़ से धन्यवाद।जीते रहो।?? pic.twitter.com/WY6tZikO3d
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 1, 2019
We salute your bravery and valour….we applaud your strength in the face of adversity….#WelcomeHomeAbhinandan
— Karan Johar (@karanjohar) March 1, 2019
Welcome Back Home Dear #Abhinanadan – we salute your courage, bravery & service to our nation. ?? ????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 1, 2019
Everyone awaits your return . Proud of you sir !! Salutes to the brave son of india #WelcomeHomeAbhinandan
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 1, 2019