Wing Commander Abhinandan की घर वापसी पर बोले Shah Rukh Khan, “आपकी बहादुरी मजबूत बनाती है…”

Abhinandan

नई दिल्ली। बीतो गुरुवार शाम विंग कमांडर Abhinandan ने पाकिस्तान से भारत वापसी की थी। Abhinandan की घर वापसी से पूरा देश जश्न में डूबा हुआ था। विंग कमांडर के स्वागत में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। विंग कमांडर को रिसीव करने वायु सेना के कई अधिकारी अटारी बॉर्डर पहुंचे हुए हैं। वहीं, विंग कमांडर के आने की खुशी में भारी संख्या में लोग फूल माला और ढोल-नगाड़ा लेकर उनके स्वागत के लिए तैयार है। शाहरुख खान ने भी इस खुशी के मौके पर अपने दिल की बात कही है। शाहरुख ने लिखा, ‘घर वापसी से अच्छा एहसास कोई नहीं होता है, घर ही वही जगह है जहां हमें प्यार मिलता है। उम्मीदें जगती हैं और हम ख्वाब देखते हैं। आपकी बहादुरी हमें मजबूती प्रदान करती है। हमेशा आपके आभारी रहेंगे। घर वापसी पर आपका स्वागत है अभिनंदन’।


बता दें कि न सिर्फ शाहरुख खान ने बल्कि रितेश देशमुख, इमरान हाशमी, करण जौहर, और अनुपम खेर जैसे स्टार्स ने भी ट्वीट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *