
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस Swara Bhaskar आए दिन अपनी बेबाक बातों से सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान की सेना में तनाव की स्थिती जारी है वहीं सोशल मीडिया पर दोनों देशों के नागरिकों के बीच एक अलग ही वॉर छिड़ा हुआ है। इस स्थिती में जहा दोनो देश की मीडिया एक दुसरे पर कीचड़ उछाल रही है, वही कलाकारों में भी अपने मुल्क को लेकर बहस छीड़ी हुई है। इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस Veena Malik को भारतीय एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने मुंह तोड़ जवाब दे दिया है। दरअसल, Veena Malik ने विंग कमांडर अभिनंदन के पकड़े जाने पर आपत्तीजनक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में Veena Malik ने लिखा, ‘ अभी-अभी तो आये हो अच्छी मेहमाननवाजी होगी आपकी।
Abhi Abhi Tu Ayo Ho…Achi Mehmaan Nawazi Ho GI Aap Ki? pic.twitter.com/BDcWO25orE
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) February 27, 2019
Veena Malik के इस ट्वीट को देख स्वरा भास्कर भड़क गईं। उन्होंने पाक अभिनेत्री को टैग करते हुए लिखा,’ वीना जी, तुम पर और तुम्हारी बीमार मानसिकता पर लानत है। तुम्हारी खुशी निर्लज्ज है, हमारा वीर हीरो, बहादुर, शालीन और ‘पकड़’ में भी सम्मानित है।
इससे पहले वीना मलिक ने भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई बातें लिखी थी। पिछले दो ट्वीट्स में उन्होंने लिखा था- ‘हम तुम्हें सरप्राइज देंगे।’ एक और ट्वीट में उन्होंने एक गाना शेयर किया था जिसका टाईटल था- ऐ-दुश्मन-ए-वतन, हम तुम्हें तोहफा देंगे।
#PakWataan❤️❤️❤️#BetterSenseShouldPrevail#PakistanZindabad #PakistanArmyZindabad pic.twitter.com/Lk9pV2iUe2
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) February 28, 2019
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। इसी की जवाबी कार्रवाई में विंग कमांडर अभिनंदन का भारतीय विमान मिग-21 क्रैश होकर पाकिस्तान की सीमा में जा गिरा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन को शांति पहल और भारत के साथ बातचीत शुरू करने के लिए ‘‘पहले कदम’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।