
फिल्म का नाम – Luka Chuppi
स्टारकास्ट – Kartik Aryan, Kriti Sanon, Aparshakti Khurrana, Pankaj Tripathi, Vinay Pathak
निर्देशक – Laxman Utrekar
Rating – 3.5 *
नई दिल्ली। लिव-इन रिलेशनशिप के कॉनसेप्ट पर बनी लक्षमण उतरेकर की फिल्म Luka Chuppi सिनेमीघरों में रिलीज हो गई है। लिव-इन रिलेशनशिप को भारत में बहुत ही गलत समझा जाता है। इस वजह से ही कई कपल्स परिवार से छुपकर लिव-इन में रहते है। लेकिन इन कपल्स के मन में हमेशा एक डर रहता है, घरवालों का खौफ, इन सभी के बीच एक प्यार कैसे खुली हवा में सांस ले सकता है। फिल्म निर्देशक ने अपनी इस फिल्म में इसी असमंजस में फंसे गुड्डू (Kartik Aryan) और रश्मी (कृति सेनन) की कहानी को दिखाया है। फिल्म में भरपुर कॉमेडी के साथ एक मैसेज को भी दिखाया गया है।
कहानी
फिल्म Luka Chuppi की कहानी मथुरा जैसे छोटे से शहर की है, जहां गुड्डू एक लोकल केबल चैनल का स्टार रिपोर्टर है। रश्मि एक राजनीतिक दल और संस्कृति ग्रुप के सर्वेसर्वा त्रिवेदी जी (विनय पाठक) की इकलौती बेटी है, जो दिल्ली से मीडिया की पढ़ाई करके आई है। इंटर्नशिप के तहत वह गुड्डू के लोकल केबल चैनल से जुड़ती है, जहां दोनों में प्यार हो जाता है। यहां तक तो ठीक था, मगर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रश्मि गुड्डू के साथ लिव इन करके उसे परखना चाहती है। मुद्दा यह है कि रश्मि के पिता त्रिवेदी जी अभिनेता नाजिम खान के लिव इन का कड़ा विरोध कर उसकी फिल्मों को बैन करवा चुके हैं। अब उनके पार्टी सदस्यों का कहर मथुरा के लव कपल्स पर बरस रहा है। उसकी पार्टी के मेंबर्स प्रेमी जोड़ों को देखते ही उनका मुंह काला करने से नहीं चूकते। ऐसे में गुड्डू का दोस्त अब्बास (अपारशक्ति खुराना) तिकड़म लगाता है कि चैनल के लिए की जानेवाली एक स्टोरी के लिए वे लोग ग्वालियर जा ही रहे हैं, तो 20 दिन के इस असाइनमेंट में दोनों ग्वालियर में लिव इन करके एक-दूसरे को आजमा सकते हैं। ग्वालियर में दोनों किराए का घर लेकर लिव इन करने के बाद शादी का फैसला कर ही लेते हैं, मगर तभी उनके प्यार पर नजर लग जाती है। गुड्डू के भाई का साला बाबूलाल (पंकज त्रिपाठी) दोनों को साथ देख लेता है और उन्हें मैरिड कपल समझकर गुड्डू के पूरे परिवार को ग्वालियर ले आता है। गुड्डू को कोसने-पीटने के बाद दोनों के परिवार उन्हें शादीशुदा मानकर अपना लेते हैं, मगर गुड्डू और रश्मि की मुसीबत यह है कि दोनों की शादी नहीं हुई है और अब दोनों लुक छिप कर तरह-तरह से शादी करने की तिकड़में लगाते हैं।
म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक शानदार है और इसके ज्यादा गानों को औरिजनल वॉयस के साथ रिक्रयेट किया गया है। फिल्म के गाने आपको थिरकने पर मजबूर करने वाले है। फिल्म के गानों में कार्तिक और कृति की जबरदस्त कैेमेस्ट्री देखने को मिली हैा
क्यों देखें फिल्म-
फिल्म की कहानी को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। फिल्म में शुरू से अंत तक आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे। Kartik Aryan और कृति की एक्टिंग भी अच्छी है। कृति फिल्म में एक समझदार लड़की का रोल प्ले कर रही हैं जो अपने जीवन का कोई भी फैसला काफी सोच-समझ कर लेती है। वहीं कार्तिक को हर चीज में जरा जल्दबाजी सी रहती है। फिल्म में जिस तरह से दोनों शादी करने के लिए स्ट्रगल करते हैं ये देखना काफी मजेदार है। मूवी के एक सीन में कृति और Kartik Aryan, लिव इन को अपराध करार दिए जाने पर कहते हैं कि ये एक अपराध नहीं मुद्दा है। तो फिल्म को भी इसी मुद्दे पर बनाया गया है, बस इसके फिल्माने के तरीके को गंभीर ना रखते हुए कॉमिक रखा गया है, जिस वजह से दर्शक फिल्म को भरपूर एंजॉय कर सकते हैं।