Luka Chuppi Box Office Prediction Day 1 : टिकट खिड़की पर दिखा Kartik Aryan और Kriti Sanon का जादु

Kartik Aryan

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर Kartik Aryan और Kriti Sanon की रोमंटिक कॉमेड़ी फिल्म लुका छुप्पी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों से इस फिल्म को बहुत  प्यार देखने को मिल रहा हो, इस फिल्म को देखने के लिए आडियंस काफी एक्साईटेड है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक  कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘लुका छुपी’ (Luka Chuppi) को इंडिया के 2100 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जबकि ओवरसीज में करीब 407 स्क्रीन्स इस फिल्म को मिली है। कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड स्क्रीन्स की बात करें तो करीब 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर ये फिल्म रिलीज होगी।

ट्रेड पंडितो की माने तो लुका छुप्पी अपने पहले दिन ही शानदार कमाई कर सकती है। बता दें, ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 6-8 करोड़ की कमाई कर सकती है। बॉक्स ऑफिस पर लुका छुपी की सोनचिड़िया से भिड़ंत है। सिनेमाघरों में पहले से कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल बनी हुई है, जो कि दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। देखना होगा कि टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर लुका छुपी की कमाई में सेंध लगा सकेंगी या नहीं।  वैसे कार्तिक और कृति की पिछली फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी।

सोशल मीडिया पर Kartik Aryan-Kriti Sanon की फिल्म को बेहतरीन रेटिंग मिल रही है। लुका छुपी में कॉमेडी का भरपूर का डोज है। एक यूजर ने लिखा- ”फिल्म रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, बेहतरीन म्यूजिक का सॉलिड कॉम्बिनेशन है। कार्तिक पूरे फॉर्म में हैं वहीं कृति हमेशा की तरह शानदार दिखीं।” मूवी के गाने पहले से चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि लुका छुपी में ज्यादातर पुराने हिट गानों को नए वर्जन में पेश किया गया है। रोमांटिक कॉमेडी में सुपरहिट म्यूजिक ने चार चांद लगा दिए हैं। लोगों ने सभी कलाकारों के काम की तारीफ की है।

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में लिव इन कॉन्सेप्ट को ह्यूमर अंदाज पेश किया गया है। Kartik Aryan-Kriti Sanon के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विनय पाठक मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *