
नई दिल्ली। बॉलीवुड में खांस के किस्से जब भी फैंस को पता चलते है तो वो उसे बेहद मजे लेकर पढ़ते है। ऐसा ही Shah Rukh Khan और Aamir Khan से जुड़ा एक मजेदार किस्सा हमको पता चला है। शाहरुख और आमिर की दोस्ती भी जगजाहिर है। बता दें, 23 साल पहले Shah Rukh Khan ने Aamir Khan को एक ऐसा गिफ्ट दिया था जिसे आमिर ने 5 साल तक खोल कर नही देखा। आपको बता दें कि, आमिर पिछले दिनों एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में आमिर ने खुलासा किया की उनको टेक्नोलॉजी की ज्यादा समझ नही है। इस बात का खुलासा करते हुए आमिर ने बताया, ‘साल 1996 में मैं और शाहरुख अमेरिका और लंदन में एक साथ में एक शो कर रहे थे। शाहरुख को उस समय भी टेक्नोलॉजी की बहुत अच्छी जानकारी थी। उस समय एक नया कंप्यूटर आया था तोशिबा। तो शाहरुख ने मुझे कहा कि वो लेटेस्ट कंप्यूटर है और मैं उसे ले रहा हूं और मुझे लगता है कि तुम्हें भी यह खरीदना चाहिए।’

Aamir Khan ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैंने जिंदगी में कभी कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया था तो मैंने कहा कि, ‘मुझे कंप्यूटर की जरूरत नहीं है। Shah Rukh ने मुझे बहुत समझाया तो मैंने कहा ठीक है, जो कंप्यूटर तू अपने लिए लेगा वही तू मेरे लिए भी ले ले। शाहरुख गया और दो लैपटॉप लेकर आ गया। मैं उस लैपटॉप को भारत लेकर आ गया, लेकिन मैंने उस कंप्यूटर को 5 साल तक खोला ही नहीं।’
Aamir Khan ने कहा कि मैंने वो लैपटॉप 5 साल तक नहीं खोला। इसके बाद मेरा नया मैनेजर आया तो उसने बोला कि सर आपका लैपटॉप हमेशा पड़ा रहता है क्या मैं इसे इस्तेमाल कर सकता हूं? मैंने कहा हां, प्लीज इसे इस्तेमाल करो लेकिन वो खुला ही नहीं। इसके साथ ही आमिर ने कहा कि अगर वो कभी लैपटॉप पर फिल्म देखना चाहते हैं तो उन्हें किसी की मदद लेनी पड़ती है।