Sanjay Leela Bhansali ने Salman Khan से मिलाया हाथ, 19 साल बाद साथ काम करेगी ‘हम दिल दे चुके सनम’ की ये जोड़ी

Sanjay Leela Bhansali

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से बॉलीवुड गलियारे में खबरे थी की फिल्म डॉयरेक्टर Sanjay Leela Bhansali अपनी अगली फिल्म में खान सुपरस्टार्स को कास्ट करना चाहते है। कई खबरें मिली की संजय शाहरुख और Salman Khan को फिर साथ ला रहे है और इस फिल्म का नाम इंशाहल्लाह होगा। लेकिन फिर ये खबर फिकी पड़ती चली गई। लेकिन अब हम जो खबर आपको बताने वाले है वो सलमान के फैंस के लिए किसी खुशी से कम नही होगी। जी हां, बॉलीवुड के भाई जान ने 19 साल बाद अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के डॉयरेक्टर Sanjay Leela Bhansali के साथ हाथ मिला लिया है। और ये बात सलमान ने खुद रिवील की है, की वो जल्द ही संजय के साथ काम करने जा रहे है।

हाल ही एक इंटरव्यू में पत्रकार के सवाल करने पर Salman Khan ने बताया, की हां संजय से उनकी इस फिल्म को लेकर बात हुई है, अभी उन्होने वन लाईन स्टोरी सुनी है। फिल्म की सक्रिप्ट पर अभी काम किया जा रहा है। मेैं संजय को कई दिनों से कॉल लगा रहा हूं, लेकिन वे मेरी कॉल नही उठा रहे है। अगर वो आपको कही मिले तो उनको बोलिए मेरी कॉल का जवाब दें।

इनके इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कई अफवाहें पहले भी सामनें आ चुकी है, लेकिन अब देखने को मिल रहा है कि अब सही जगह पर काम हो रहा है, क्योंकि फिल्ममेकर मूवी की बेसिक स्क्रीप्ट के साथ तैयार है। पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली प्रोडक्शन की CEO प्रेरणा सिंह ने इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा है कि- Salman Khanऔर Sanjay Leela Bhansali 19 साल बाद एक बार फिर से काम करते हुए नजर आएंगे। ये एक लव स्टोरी होगी। दोनों की जोड़ी का फिर से एक साथ आना अद्भुत है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया था कि- भंसाली ने Salman Khan के साथ आइडिया डिसकस कर लिया है। दोनों ही एक दूसरे संग काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। Sanjay Leela Bhansali एक साथ तीन स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।  वे पहले तो कई सारे एक्टर्स संग काम करने के बारे में सोच रहे थे मगर अब वे सलमान खान के साथ आगे जाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *