Kesari Trailer : Akshay Kumar की पगड़ी भी केसरी – जो लहु बहा वो भी केसरी, 21 सिखों की 10000 अफगानों से जंग

kesari

नई दिल्ली। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार बहुत जल्द बड़े पर्दे पर एक बार फिर से देश भक्ति के रंग में दिखने वाले है। कुछ देर पहले ही उनकी आने वाली फिल्म Kesari का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर काफी जबरदस्त है, जिसे देख कर साफ पता चलता है की अक्षय की ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कमाल करने वाली है। फिल्म का ट्रेलर शुरु होता है, अक्षय कुमार के दमदार डॉयलाग से जिसमें वो कहते है, एक गोरे ने कहा था कि तुम गुलाम हो…हिंदुस्तान की मिट्टी से गुलाम पैदा होते हैं..आज जवाब देने का वक्त आ गया है। इसके बाद शुरु होता है फिल्म का धमाकेदार एक्शन जिसे देख आप इस फिल्म की भव्यता का एहसास कर सकते है। फिल्म की कहानी 21 सिखों की  है, जो 10000 अफगानों से डटकर मुकाबला करते है।

देखें :-

ये फिल्म एतिहासिक युद्ध बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है। Kesari में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह के रोल में नजर आने वाले हैं। ईशर सिंह सिख रेजिमेंट के कमांडर थे। सारागढ़ी का युद्ध साल 1897 में लड़ा गया था। इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट रोल में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैं। अक्षय कुमार ट्रेलर में अपने देशभक्ति के जज्बे को दिखा रहे हैं, उनका जोश और जुनून देखने लायक है।

इस ट्रेलर को देखकर कुछ देर के लिए आपको धड़कनेंं बढ़ सकती हैं। जब जांंबाज सैनिकों का हौसला सामने आता है तो इस मात्र 3 मिनट के ट्रेलर में ही आपका मन उत्साह से भर जाता है। कहना गलत नहीं होगा कि यह ट्रेलर आपको सिनेमा हॉल तक खींच के ले जाने के लिए काफी है। बता दें कि करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस ‘धर्मा’ के बैनर तले अक्षय कुमार ने इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल जयपुर में खत्म किया था। फिल्म केसरी का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *