
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया। Vivo V15 Pro स्मार्टफोन का सबसे ख़ास फीचर इसका 32 मेगापिक्सल Pop-up Selfie कैमरा है। पिछले हिस्से पर Vivo V15 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो AI से लैस है। Vivo ने अपने V15 Pro हैंडसेट में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले पैनल दिया है। स्मार्टफोन पांचवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है।
इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 28,990 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग 20 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही हैं। वहीं, 6 मार्च से इसे उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके तहत यूजर्स को HDFC बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 फीसद कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही वन टाइम रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी। IDFC फर्स्ट बैंक के जरिए 0 डाउनपेमेंट पर फोन खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन की बिक्री अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, स्नैपडील और वीवो इंडिया पर 6 मार्च से शुरू होगी। प्री-ऑर्डर बुकिंग आज से शुरू हो गई है।
सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 0.37 सेकेंड में अनलॉक हो जाएगा। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है और इसको लेकर भी कंपनी ने दावा किया है की फ़ोन सिर्फ 0.55 सेकेंड में अनलॉक हो जाएगा। फोन को रूबी रेड और टोपाज ब्लू और कलर में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फोन में सुपर नाइट मोड समेत AI सुपर वाइड एंगल मोड शामिल है। यह फोन स्नैपड्रैगन 675 से लैस है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन की एक अन्य खासियत की बात करें तो गेमिंग AI और कैमरा चिपसेट है। इसमें गेमिंग के लिए ड्यूल टर्बो दिया गया है। साथ ही ऑनलाइन गेमिंग के लिए ई-स्पोर्ट्स मोड दिया गया है। रियर कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल क्वाड पिक्सल सेंसर है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 3,700 एमएएच की बैटरी है जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.25×74.71×8.21 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।