Salman Khan के कहने पर Navjot Singh Sidhu ने किया The Kapil Sharma Show से किनारा?

Navjot Singh Sidhu

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद Navjot Singh Sidhu के द‍िए बयान का जमकर विरोध किया जा रहा है। लोग सड़को पर उतर कर Navjot Singh Sidhu के पुतले फूंक रहे है। इसके साथ ही सोशल मीड‍िया पर सिद्धू को बायकॉट करने का हैशटैग ट्रेंड करने लगा। इसका सीधा असर कपिल शर्मा शो पर देखने को मिला। मामले ने तूल पकड़ा और Navjot Singh Sidhu को कप‍िल शर्मा शो से किनारा करना पड़ा। दर्शक कपिल के शो में सिद्धु को देखना नही चाहते है। नवजोत सिंह सिद्धू जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर बने रहेंगे या नहीं, इस पर काफी समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है और जब से ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना पूरन सिंह सिद्धू पाजी की कुर्सी पर नजर आ रही हैं, तब से तो लोग ऐसा मानने ही लगे हैं कि अब कपिल के शो से नवजोत सिंह सिद्धू का पत्ता साफ हो चुका है।

लेकिन अर्चना शो में लंबे समय तक नहीं बनी रहने वाली हैं। ऐसा खुद अर्चना ने कहा है। ऐसे में कृष्णा अभिषेक से जब इस बारे में पूछा गया तो कृष्णा ने साफ कहा कि अर्चना कई हफ्तों से हमारे साथ हैं। ऐसा नहीं है कि जब यह सब हुआ है, तब वह सिद्धू जी के जगह पर आयी हैं। अर्चना ने खुद भी यही बात कही है। सिद्धू जी तीन हफ्तों से व्यस्त थे और हम अर्चना जी के साथ शूट कर रहे हैं। लेकिन मेरी भी इस बारे में अर्चना से बातचीत नहीं की है। मैंने भी अखबार में ही पढ़ा है कि उन्होंने कांट्रेक्ट साइन करने की बात को लेकर इंकार किया है। तो ऐसा नहीं है कि अर्चना जी रिप्लेस कर रही हैं। लेकिन इस पर सोनी चैनल क्या निर्णय लेता है।

अब सामने आ रही र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, कप‍िल शर्मा शो के प्रोड्यूसर Salman Khan ने शो से सिद्धू को  किनारा करने के लिए कहा है। लेकिन चैनल और प्रोड्यूसर के बीच फाइनल क्या हुआ है, इसकी सूचना आना बाकी है. डीबी पोस्ट की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक Salman Khan शो के प्रोड्यूसर है, शो बीते हफ्ते से टीआपी के टॉप चार्ट में चल रहा है। ऐसे में Salman Khan कोई र‍िस्क नहीं उठाना चाहते हैं। Salman Khan ने मेकर्स से मामले के ठंडा होने तक फैसला नहीं सुनाने को कहा है। लेकिन शो से सिद्धू को दूर रहने के लिए कहा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *