बॉलीवुड बादशाह Shah Rukh Khan के पीछे लगा Fake News Gang, किंग खान के फैंस ने संभाला मोर्चा

Shah Rukh Khan

नई दिल्ली। बॉलिवुड के सबसे बड़े सुपरस्‍टार Shah Rukh Khan अक्‍सर धर्म के नाम पर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं। उनके खिलाफ कई फेक न्‍यूज वायरल हो जाती हैं। हाल ही में एक शाहरुख का एक फेक विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसमें दावा किया गया कि एक्‍टर ने पाकिस्‍तान के गैस ट्रैजिडी पीड़ितों को 45 करोड़ रुपये दान में दिए हैं, जब्कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में Shah Rukh Khan ने अब तक कोई भी मद्द नही की है। बता दें, 14 फरवरी को हुए इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए, जबकि पांच से ज्यादा जवान घायल हो गए। देश भर में इन आतंकी हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस माहौल में कुछ अराजक तत्व कई लोगों के खिलाफ फेक न्यूज फैला रहे हैं, जिससे और भी ज्यादा तनाव की स्थिति पैदा हो रही है।

सोशल मीडिया पर Shah Rukh Khan के खिलाफ एक फेक न्यूज बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस फेक न्यूज में दावा किया जा रहा है कि Shah Rukh Khan को भारत से ज्यादा पाकिस्तान से प्रेम है और वो भारत के लिए कभी कुछ नहीं करते। इस फेक न्यूज में बताया जा रहा है कि शाहरुख ने पाकिस्तान को टैंकर हादसे के बाद 45 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की थी (बता दें कि पाकिस्तान में हुए एक टैंकर हादसे में करीब 200 लोगों की जान चली गई थी। जब एक नेशनल चैनल ने इस मामले की पड़ताल की तो पता चला ये खबर पुरी तरह से झुठी है। यह फेक न्‍यूज उस वक्‍त आई जब देश पुलवामा अटैक के कारण सदमे में है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म्‍स पर फैलने लगी, शाहरुख के फैंस ने बिना समय गंवाए उनके बचाव में आ गए। उन्‍होंने जोरदार तरीके से उन लोगों की आलोचना की जो शाहरुख के बारे में अफवाहें फैला रहे थे। फैंस ने बताया कि एसआरके ने भारत को सिर्फ गौरवान्वित किया है। उन्‍होंने #StopFakeNewsAgainstSRK नाम से हैशटैग शुरू किया। देखें कुछ ट्वीट्स…

बता दें, शाहरुख इकलौते भारतीय हैं, जिन्हें चैरिटी के लिए UNESCO ने भी सम्मानित किया है। शाहरुख का मानना है कि चैरिटी किसी वजह से नहीं बल्कि खुशी से की जाती है, इसीलिए वो अपने किए हुए दान का कभी जिक्र नहीं करते हैं।

गौरतलब है, Shah Rukh Khan ने हर बात वक्त आने पर अपने देश की मद्द की है, लेकिन कभी भी इसका जिक्र खुद से नही किया। हर बार ये खबरे सरकार के हवाले से ही पता चली। साल  2018 में केरल में आई बाढ़ के लिए शाहरुख ने 12 लाख रुपये, 2015 में चेन्नई में आई बाढ़ के लिए 25 करोड़ रुपये, सुनामी से हए नुकसान के लिए 25 लाख रुपये, मुंबई और कोलकाता में कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए 15 करोड़ रुपये, साल 2013 में उत्तराखंड त्रासदी में 33 लाख रुपये और इसी तरह से कई बार शाहरुख ने जरूरतमंदों की मदद की है, वो भी बिना जिक्र किए। उनके चैरिटी की ये बातें कभी-भी शाहरुख ने खुद से नहीं बताई। ये बातें तब पता चलीं जब शाह रुख को साल 2012 में UNESCO ने सम्मानित किया। और Shah Rukh Khan की चैरिटी की कुछ बातें तब पता चली जब उनके खिलाफ फैलाए जा रहे प्रोपागैंडा की पड़ताल की गई।

बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब शाहरुख ऐसी खबरों को लेकर चर्चा में आए हों या उनकी देशभक्‍ति पर सवाल उठे हों। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग लोगों, संगठनों, नेताओं ने उनके धर्म और देश के प्रति उनके प्‍यार व निष्ठा पर सवाल उठाए हैं।  यही नहीं, बॉलीवुड के कई कलाकार भी अब शाहरुख के सपॉर्ट में आ गए हैं। उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख का बचाव किया है। देखें :-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *