Mardaani 2 : खतरनाक विलेन से भीड़ने कि तैयारी में Rani Mukerji, मार्च में शुरु होगी फिल्म की शुटिंग

Mardaani 2

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी  अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गयी है। बॉक्स ऑफिस पर रानी की आखिरी रिलीज फिल्म ‘हिचकी’ भले ही कमाई ना कर पायी हो लेकिन क्रिटिक्स ने इस फिल्म को बहुत सराहा। रानी मुखर्जी की ये नई फिल्म उनकी साल 2014 में आई क्राईम थ्रीलर फिल्म मर्दानी की सिक्वल होगी। रानी मुखर्जी फिल्म Mardaani 2 की तैयारियों में जुट गई है। इससे पहले इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ‘हिचकी’ की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म ‘मर्दानी’ के सीक्वल की चर्चाएं होनी शुरू हो गई थी। रानी ने फिल्म ‘मर्दानी’ में क्राइम ब्रांच की सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उन्होंने चाइल्ड ट्रेफिकिंग के गिरोह से पंगा लिया था और थियेटर में जमकर सीटियां बजी थी।

हालांकी, Mardaani 2 की कहानी अभी सामने नही आई है। लेकिन हाल ही में इस फिल्म की रोमांचक कास्टिंग के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। सोर्सस के मुताबिक, मेंकर्स ने एक युवा लड़के को इस मोस्ट अवेटड फिल्म के सिक्वल में रानी मुखर्जी के सामने लिया है। ये कलाकार इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेगा और ये एक अच्छा एक्टर है। रानी के अपोजिट ये लड़का कौन है ये जानने के लिए आडियंस भी काफी एक्साईटेड है।

रानी मुखर्जी की फिल्म 18 मार्च यानी की अगले महीने से फ्लोर पर जाने वाली है। इसकी शूटिंग मुंबई में ही शुरू होगी और ये एक छोटा शिड्यूल होगा। इस फिल्म के बारे में बताते हुए सूत्र ने कहा, ‘मर्दानी 2 की शूटिंग मुंबई में मार्च से शुरू हो जाएगी। ये एक छोटा शिड्यूल होगा। रानी ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। दोबारा उन्हें शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में देखना दिलचस्प होगा। वो एक 21 साल के विलेन लड़के से फिल्म में मुकाबला करेंगी जो कि निर्दयी है। ये दर्शकों के लिए कंपा देने वाली फिल्म होगी और वो इसे जरुर पसंद करेंगे।’

इस फिल्म को रानी मुखर्जी के पति और यशराज बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करने वाले हैं।  इस फिल्म को  गोपी पुथरन निर्देशित करेंगे जिन्होने फिल्म की सक्रिप्ट को लिखा है, इसी के साथ ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू भी होगा। आपको रानी की इस फिल्म का कितना इंतजार है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *