Fresh Posters : Karan Deol की बॉलीवुड में Official Entry पर एमोशनल हुए पिता Sunny Deol, फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas के दो पोस्टर्स किए रिलीज

Karan Deol

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपनेे बेटे Karan Deol को बॉलीवुड में ऑफिशियली लांच कर दिया है। सनी देओल ने ट्व‍िटर पर फ‍िल्‍म के दो पोस्‍टर शेयर किए हैं। पोस्‍टर्स में Karan Deol अपनी हीरोइन सहर बंबा के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्‍टर काफी इंप्रेसिव है और उसे देखकर मोहब्‍बत की रूमानियत झलक रही है। यह फ‍िल्‍म 19 जुलाई को स‍िनेमाघरों में दस्‍तक देगी। फिल्म की शूटिंग अभी हाल ही में पूरी हुई है और इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

सनी देओल ने पोस्‍टर शेयर कर लिखा है कि किसी भी पिता के ल‍िए यह गर्व का पल है कि उसके बेटे की फ‍िल्‍म आ रही है। उन्‍होंने फ‍िल्‍म की कहानी के बारे में भी कहा है कि यह एक अद्भुत प्रेम कहानी होगी। करण की इस फिल्म को सनी देओल ने खुद डॉयरेक्ट किया है।

 

 

करण देओल के दादा दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए लिखा, ”दुआओं में दम होता है, दुआओ का तलबगार हूं.. मेरी साखों से फूटे फूल… ये हमेशा हमेशा महकते रहें, तारोताजा रहें.”

वहीं करण के चाचा बॉबी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा, ”मैंने तुम्हें बड़े होते हुए देखा है, अब उड़ने का समय आ गया है मेरे बच्चे करण देओल  बेहद ही गर्व और खुशी के साथ आपको Karan Deol और सहर बाम्बा को ये दुनिया दे रहा हूं। आप दोनों के लिए जीवन की सभी बेहतरीन चीजों की कामना करता हूं।” सनी देओल ने इस फिल्म के बड़े हिस्से को हिमाचल प्रदेश के मनाली और मुंबई के अलावा दिल्‍ली में भी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *