Kangana Ranaut की जिन्दगी पर बनेगी बॉयोपिक, खुद की फिल्म डॉयरेक्ट करेगी मणिकर्निका एक्ट्रेस

Kangana Ranaut

नई दिल्ली। फिल्म मणिकर्निका एक्ट्रेस Kangana Ranaut अपने बड़बोलेपन को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले महीने ही उनकी फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हुई थी। कंगना की इस फिल्म को बॉलीवुड के कम ही कलाकारों ने स्पोर्ट किया। जिसके बाद Kangana Ranaut ने जमकर फिल्म इंडस्ट्री पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने आलिया भट्ट को स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया था, पर वह नहीं पहुंच पाई, जिस पर कंगना ने आलिया को करण जौहर की कठपुतली तक कह डाला था। आपको बता दें कि मणिकर्णिका कंगना ने ही डायरेक्ट की थी जिसको लेकर भी कंगना को बहुत लोगो की बाते सुनने को मिली और अब कंगना एक बार फिल्म निर्देशन करने को तैयार है। बता दें, कंगना अब जिस फिल्म का निर्देशन करने जा रही है, वह उनके खुद के जीवन पर बनी एक बॉयोपिक होगी।

जी हां, मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, Kangana Ranaut ने अपनी लाइफ स्टोरी पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसे वह बड़े पर्दे पर पेश करेंगी। इसके लिए फिल्म बाहुबली के स्क्रिप्टराइटर केवी विजेन्द्र प्रसाद प्रोजेक्ट लिखेंगे और कंगना खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगीं। इस साल के अंत तक फिल्म के प्री प्रोडेक्शन का काम शुरू हो जाएगा। कंगना ने भी हामी भरी की उनकी डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म उनकी अपनी जिंदगी की कहानी होगी। उन्होंने यह भी साफ किया यह फिल्म दिखावेबाजी पर नहीं, बल्कि वास्तिवकता पर होगी। जिसमें उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव बताएं जाएंगे कि कैसे पहाड़ों से एक लड़की बिना किसी कनेक्शन और गॉडफादर के बॉलीवुड में आती है और अपनी जगह बनाती है।

Kangana Ranaut का कहना है कि ये प्रोजेक्ट प्रोपगेंडा नहीं होगा। मूवी की शूटिंग इस साल अक्टूबर और नवंबर में शुरू होगी। कंगना ने कहा- ”मेरी खुद की कहानी अगले डायरेक्शन का सब्जेक्ट है। लेकिन ये फिल्म किसी करेक्टर को ब्लैक एंड व्हाइट शेड में दिखाने का प्रोपगेंडा नहीं होगी। बल्कि फिल्म के जरिए उस सफर को दिखाया जाएगा जो मेरे दिल के करीब है। मेरे इर्द-गिर्द कई सारे लोग हैं जो मुझे प्यार करते हैं। जिन्होंने मुझे कभी जज नहीं किया है, मैं जैसी हूं वैसे ही मुझे अपनाया है।”

Kangana Ranaut  के मुताबिक राइटर विजयेंद्र ने उन्हें करीब 12 हफ्ते पहले उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म लिखने की अपील की थी। बकौल कंगना, ‘मैं शुरुआत में थोड़ा नर्वस थी लेकिन उनके प्रति अपने विश्वास को देखते हुए मैंने उन्हें इस प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ने की मंजूरी दी।’ कंगना की मानें तो ये बायोपिक फिल्म उनकी जिंदगी के कई पहलुओं पर फोकस करेगी। लेकिन जिन लोगों के साथ कंगना का विवाद रहा है, उनके नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

कंगना ने कहा, ”मैं कैसे अपनी जर्नी उन लोगों के बिना दिखा सकती हूं। मैं अकेली नहीं चल सकती। लेकिन इतना जरूर है कि हम किसी का नाम नहीं लेंगे। कहानी एक ऐसी लड़की की होगी, जो पहाड़ की है और उसने बिना किसी कनेक्शन और गॉडफादर के बॉलीवुड में सफलता हासिल की है।” कंगना के इस बयान के बाद साफ है कि उनकी फिल्म में उस हर शख्स का नाम होगा जिसके साथ कंगना का विवाद या अफेयर रहा है। आप कंगना की इस फिल्म को देखने के लिए कितने एक्साईटेड है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *