
नई दिल्ली| चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 28.9 % मार्केट शेयर के साथ टॉप किया है। इसके बाद सॉउथ कोरिया की कंपनी Samsung 22.4 % शेयर के साथ दूसरे पोजिशन पर है। वहीं, VIVO 10 % के साथ तीसरे पोजिशन पर रहा। यह आंकड़ें International Data Corporation (IDC) की एक रिपोर्ट में दिए गए हैं। IDC India की Associate Research Manager उपासना जोशी ने कहा, “वर्ष 2018 में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट ने 43.9 फीसद की साल दर साल बढ़ोतरी की है। प्रीमियम सेगमेंट ने बाकी सभी सेगमेंट्स को पीछे छोड़ दिया है। इस सेगमेंट में 500 डॉलर से 700 डॉलर यानी करीब 35,000 रुपये से 50,000 रुपये तक के OnePlus स्मार्टफोन्स ने इस सेगमेंट में टॉप किया है। इसके साथ ही Super Premium Smartphone Segment में Samsung ने अपनी Galaxy S9 सीरीज के साथ Apple को भी पीछे छोड़ दिया है।”
रिपोर्ट के मुताबिक, जो ब्रांड्स ऑनलाइन फोक्स करते हैं उन्होंने 2018 में 38.4 % का Online Channel Share हासिल किया है और 2018 की 4th Quarter में यह आंकड़ा 42.2 % था। जबकि Offline Channel की Annual बढ़ोतरी केवल 6.7 % रही। उपासना जोशी ने कहा, “Xiaomi, Asus, OnePlus समेत अन्य कंपनियों का ऑनलाइन चैनल के जरिए शिपमेंट्स में समान वर्ष की चौथी तिमाही में साल दर साल के हिसाब से 47.3 % की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, Offline Market की बात करें तो ये पूरे वर्ष E-Comerce वेबसाइट्स की तरह आंकड़े हासिल करने में असमर्थ रहे हैं।”
स्मार्टफोन का औसत बिक्री मूल्य वर्ष 2018 में 158 डॉलर यानी करीब 11,000 रुपये रहा। इसमें सबसे ज्यादा शिपमेंट्स 100 डॉलर से 200 डॉलर यानी करीब 7,000 रुपये से 14,000 रुपये तक रहे। इसी सेगमेंट के स्मार्टफोन्स ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी दी। भारतीय मार्केट में वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में मार्केट शेयर के मामले में Xiaomi, Samsung, Vivo, Realme और Oppo में टॉप 5 वेंडर्स रहे।