KGF Chapter 2 : सॉउथ स्टार Yash की फिल्म में नजर आएंगे बॉलीवुड बाबा Sanjay Dutt

KGF Chapter 2

नई दिल्ली। साउथ स्टार यश की हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ’ (कोलार गोल्ड फिल्डस) चेप्टर 1 अभी सिनेमाघरों से उतरी भी नहीं है कि इसके सीक्वल यानी KGF Chapter 2 की चर्चाएं जोरों पर है। इस फिल्म को दो पार्टस में बनाया जाने वाला है। पहले पार्ट के बाद अब आगे की कहानी दूसरे पार्ट में देखने को मिलने वाली है। इस बीच खबरें हैं कि फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं, फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए कास्टिंग भी शुरू हो चुकी है। एक्सकलुसिव रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए मेकर्स संजय दत्त को एक इंपोर्टेंट किरदार में लेने की तैयारी में है।

KGF Chapter 2 की शूटिंग जल्दी ही शुरू भी होने वाली है। फिल्म की शूटिंग इसी साल गर्मियों से शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में एक अहम रोल के लिए संजय दत्त को अप्रोच किया गया है। KGF Chapter 2 में उनके किरदार के लिए मेकर्स जल्दी ही उन्हें स्क्रिप्टिंग सुनाने वाले हैं। ऐसे में ये जरुर संजय दत्त के फैंस के लिए एक बड़ी खबर होने वाली है। संजय दत्त के पास कई हिट हिंदी फिल्म्स का रिकॉर्ड है। और आडियंस संजय को गैंग्सटर जैसे किरदारो में देखना खासा पसंद करती है। ऐसे में अगर संजय दत्त इस फिल्म के लिए हां कहते हैं तो ये दोनों के लिए ही विन-विन सिचुएशन होगी।

बता दें, यश स्टारर केजीएफ अभी भी थियेटर्स में लगी हुई है और शानदार कमाई कर रही है। कन्नड़ा भाषा में बनी इस साउथ फिल्म को हिंदी के आडियंस ने भी खासा पसंद किया है। इस फिल्म को मुंबई सर्किट में सबसे ज्यादा आडियंस मिले। ये फिल्म वर्ल्डवाइड लेवल पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। खास बात ये है कि ये फिल्म उस वक्त सिनेमाघरों में आई थी जबकि इसका सीधा मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ से था। और उसके अगले हफ्ते ही रोहित शेट्टी की सिंबा थियेटर्स में पहुंच गयी थी। इसके बावजुद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही। आप संजय दत्त को इस फिल्म में देखने के लिए कितने एक्साईटेड है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *