Street Dancers 3 : Varun Dhawan ने शेेयर किया अपनी 4-D डांस फिल्म का धमाकेदार टाईटल, प्रभुदेवा, श्रद्धा कपुर का मिलेगा साथ

Street Dancers 3

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सक्सेसफुल एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी बिग बजट डांस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। मेकर्स के मुताबिक यह भारत की पहली 4डी डांस फिल्म है, जिसमें आडियंस को गजब का डांस और एक नया एक्सपिरियंस मिलेगा। फिल्म के मेकर्स ने कल सुबह ही इस बात की जानकारी दी थी कि वो 4 फरवरी को फिल्म का टाइटल रिलीज करेंगे, जिस वजह से वरुण धवन के फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म के टाईटल का इंतजार कर रहे थे। बीते सोमवार को इसका पोस्टर रिलीज किया गया। इसके बाद इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ और अब इस फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट भी हो गई है। वरुण धवन की ‘एबीसीडी 3’ का नाम फिल्म मेकर्स ने Street Dancers 3 कर दिया गया है।

वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म का नाम Street Dancers 3 होगा। वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का लोगो वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब आप स्ट्रीट पर डांस कर सकते हैं तो आप क्यों चलेंगे ? नियमों को तोड़ने की आदत डालिए और स्ट्रीट डांसर के साथ कदम मिलाइये..। 8 नवम्बर को रिलीज होगी हमारी यह फिल्म।’

आपको बता दें फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3’ का पहला शेड्यूल वरुण धवन ने खत्म भी कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही वो अपनी पूरी टीम के साथ पंजाब गए थे, जहां से Street Dancers 3 की शूटिंग शुरू होनी थी। वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करके फिल्म के पहले शेड्यूल के बारे में जानकारी दी थी। आपको बता दें, फिल्म में वरुण धवन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और नोरा मेन लीड में दिखाई देंगे। इस फिल्म में प्रभुदेवा भी खास रोल में नजर आएंगे। ABCD फ्रनचाईज की पहली दोनो फिल्मो में प्रभुदेवा मेन लीड में रहे है। अमृतसर के बाद फिल्म का अगला शेड्यूल लंदन में होगा जिसके लिए ‘स्ट्रीट डांसर 3’ की पूरी टीम 10 फरवरी 2019 को लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *