
नई दिल्ली। द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन के साथ कपिल शर्मा टीआरपी चार्ट पर कब्जा जमाए हुए हैं. इस हफ्ते कपिल के शो में टेनिस स्टार, Sania Mirza और उनकी बहन अनम दिखाई देंगी. दोनों शो पर होस्ट कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती करने वाली हैं. इस दौरान सानिया यहां कपिल को बिरयानी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते नजर आएंगी.
शो के दौरान एक जगह हैदराबादी बिरयानी का जिक्र आएगा. जहां इस मौके पर सानिया बिरयानी से जुड़ा अपना एक खास किस्सा साझा करेंगी जब कपिल और उनकी टीम हैदराबाद में थे, तो Sania Mirza ने उन्हें सबसे टेस्टी बिरयानी में से एक खिलाई, जिस पर सानिया तुरंत चुटकी लेती हैं और उन्हें बताती हैं, “आपने अभी तक बर्तन वापस नहीं किए हैं और वे मुझसे इसके बारे में पूछते रहते हैं.” वाकई ये बहुत ही गजब का पल था इसपर कपिल का रिएक्शन देखने वाला था.
इसके बाद कपिल शर्मा अपने शो में पूरी घटना को विस्तार से याद करते हैं और कहते हैं, “हम हैदराबाद गए थे और बिरयानी खाना चाहते थे. हमने सानिया से सबसे अच्छी जगह के बारे में पूछताछ करने के लिए कॉल किया, जहां से हम ऑर्डर कर सकते हैं. सानिया उस समय दुबई में थीं. लेकिन उन्होंने हम सभी के लिए लजीज बिरयानी की व्यवस्था की. हमने इसे हर कमरे में भेज दिया और इसके अंत तक, स्टाफ सहित होटल में हर किसी को बिरयानी की खुशबू आ रही थी. लेकिन इस चक्कर में कुछ बर्तन खो गए थे. हमने सोचा कि हम बिरयानी के बिल के साथ इसका निबटारा कर देंगे. लेकिन बिरयानी लाने वाले ने अपने बर्तनों के बारे में पूछना शुरू कर दिया.”
बता दें कि सानिया और कपिल के इस एपिसोड में ढेर सारी मस्ती होने वाली है. सानिया इस शो में यह राज़ खोलती हैं कि उनकी हैदराबादी भाषा पर पूरी कमांड हैं. लेकिन उनकी बहन अनम यह भाषा ज्यादा अच्छे तरीके से बोलती हैं. सानिया यह भी बताती हैं कि हैदराबाद के लोग अधिक रिलेक्स पसंद इंसान होते हैं और थोड़े आलसी भी होते हैं. इसलिए वे शब्दों को खाकर समाप्त कर देते हैं। और आइकु, जाइकु, जैसे शब्दो का इस्तमाल करते है।