
नई दिल्ली। एंटेरटेनमेंट कि दुनिया में साल 2018 वेब सीरीज के नाम रहा. बीते साल एक से बढ़कर वेब सीरीज रिलीज हुई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सैक्रेड गेम्स और अली फजल की मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज ने आडियंस का खूब मनोरंजन किया. मार पीट और सेक्स जैसे मुद्दों को इन सीरीज में खुल कर दिखाया गया. साल भर इनको लेकर काफी बज़ बना रहा. खासकर की सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय से सजी सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन की सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साईटमेंट देखने को मिल रही है. हाल ही में Sacred Games 2 पार्ट की शुटिंग शुरु हो चुकी है। और नवाज ने एक इंटरव्यू के दौरान दूसरे पार्ट को लेकर कुछ खुलासे किए हैं.
नवाज ने बताया- Sacred Games 2 पिछले सीजन का बाप साबित होगा. अगर लोग गणेश गायतोंडे को जानते होंगे तो भी वे ये नहीं जान पाएंगे कि उनका रोल आगे किस तरह का होगा. हमने इस सीजन की शूटिंग मोबासा केपटाउन और जोहान्सबर्ग जैसे इलाकों में जाकर की है. नवाज ने सैक्रेड गेम्स की पॉपुलैरटी के बारे में कहा कि- सीरीज का दुनियाभर में कितना इम्पैक्ट है इस बात का अंदाजा मुझे तब लगा जब मैं सैक्रेड गेम्स की रिलीज के एक हफ्ते बाद रोम में शूटिंग कर रहा था और लोग आकर मेरे साथ तस्वीरें खींच रहे थे और सीरीज के बारे में बातें कर रहे थे.
बता दें कि मंगलवार से Sacred Games 2 के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी गई है. तकरीबन एक हफ्ते तक इस शेड्यूल की शूटिंग की जाएगी. हाल ही में सोशल मीडीया पर सैफ अली खान की ऑन सेट कुछ पिक्चर वायरल हुई है। इसके रिलीज की बात करें तो 2019 के मध्य में सीरियल के रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है. ये नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल सीरीज है. इसकी कहानी की बात करें तो इसमें नवाज ने गणेश गायतोंडे का महत्वपूर्ण रोल प्ले किया है. इसमें वे जबरदस्त तरीके से क्राइम को अंजाम देते हुए नजर आए. सैफ अली खान ने पुलिस अफसर सरताज का रोल प्ले किया है. आप इस सीरीज के लिए कितने एक्साईटेड है. हमें कमेंट कर जरुर बताए।