Sonam Kapoor ने The Kapil Sharma Show पर किए मजेदार खुलासें, नया प्रोमो हुआ रिलीज

sonam kapoor

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor), सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja), जूही चावला (Juhi Chawla) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. Sonam Kapoor, अनिल कपूर और राजकुमार राव इन दिनों फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फिल्म प्रमोशन के चलते इसकी स्टारकास्ट कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची थी. द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में Sonam Kapoor आहूजा, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला नजर आएंगे। यहां अनिल और सोनम एक-दूसरे के बारे में कई खुलासे करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शो में अनिल से पूछा गया कि क्‍या वह कभी सोनम के लिए लड़का ढूंढने गए थे तो ऐक्‍टर ने कहा कि उन्‍होंने कभी ऐसा नहीं किया। वहीं, सोनम ने शो में बताया कि वह कैसे पहली बार आनंद से मिलीं और कैसे उन लोगों ने बाद में अपने-अपने पैरंट्स को इस बारे में बताया। कपिल ने सोनम की तारीफ भी की कि किस तरह शादी के तुरंत बाद उन्‍होंने अपना काम शुरू कर दिया। सोनम ने आगे अपने पति के बारे में कई खुलासे किए।

Sonam Kapoor ने बताया कि चूड़ा क्‍या होता है, यह आनंद को तब पता चला जब उन्‍होंने उसे उनके हाथों में देखा। यहीं नहीं, ऐक्‍ट्रेस ने शादी के दौरान हुई जूता छिपाई रस्‍म का भी एक किस्‍सा शेयर किया। सोनम कपूर ने आगे बताया कि स्वरा भास्कर उनकी काफी अच्छी फ्रेंड हैं और उनकी शादी में आनंद के जूते चुराने के लिए उन्होंने काफी प्लानिंग भी की थी. लेकिन वो उसमे कामयाब नही हो सकी, और आनंद ने उन्हे मात देदी।

बता दें, द कपिल शर्मा शो के सेकंड सीजन को दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है। यही वजह है कि टीआरपी चार्ट्स में यह शो टॉप पर पहुंच गया है। इस सीजन को एक्‍टर सलमान खान प्रड्यूस कर रहे हैं। बहरहाल दर्शक कपिल के शो पर अनिल कपुर और सोनम कपुर अहुजा यानी की बाप-बेटी की इस जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। आपको कपिल के इस शो का कितना इंतजार है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *