Total Dhamaal Trailer : जंगल सफारी के साथ हंसी की रोलर कोस्टर राइड है अजय देवगन, अरशद और रितेश की फिल्म, देखें ट्रेलर

Total Dhamaal

नई दिल्ली। साल 2007 में आई फिल्म धमाल के तीसरे पार्ट Total Dhamaal का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के मुताबिक इस फिल्म की कहानी पहले पार्ट से मिलती-जुलती है जहा एक मरता हुआ शख्स दबे खजाने की जानकारी देता है। हालांकि, इस बार ये फिल्म एक जंगल सफारी होगी।

Total Dhamaal ट्रेलर के मुताबिक पहले पार्ट की तरह एक शख्स (मनोज पाहवा) फिल्म की शुरुआत में मर जाता है। इस बार वह 50 करोड़ के खजाने के बारे में बताता है। जो जनकपुर में दबा हुआ है। 2007 में आई फिल्म धमाल की तरह ही सभी इसी खजाने को ढूंढने के लिए निकल पड़ते हैं। जहा अजय कहते दिखते है, जो जनकपुर पहले पहुचेगा, खजाना उसी का होगा। और इसके साथ ही भाग दौड़ का सफर शुरु हो जाता है। जो आपको हंसी की रोलक कॉस्टर राईड पर ले चलता है। हालांकि, इस बार फिल्म में नई जोड़ियां देखने को मिलेगी। जहां, सिर्फ आदि (अरशद वारसी) और मानव (जावेद जाफरी) ही एक पुरानी जोड़ी है और साथ में जाते हैं।

Total Dhamaal में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक बार फिर वापसी करेगी। इसके अलावा जॉनी लीवर, रितेश देशमुख एक साथ खजाने का पीछा करेंगे। जो देखने में काफी मजेदार होने वाला है। इसके अलावा अजय देवगन और संजय मिश्रा खजाने का पीछा कर रहे हैं। इस दौरान इन सभी का सामना जंगली जानवरों से होगा।

Total Dhamaal के ट्रेलर को देखकर लगता है की फिल्म की कहानी काफी मजेदार होगी, और आडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आएगी। हालांकी फिल्म में VFX पर भी काफी काम किया गया है, लेकिन फिल्म का VFX इमप्रेस करने में नाकामयाब रहा है। VFX के चलते फिल्म के विजयुल्स कार्टुनिक दुनिया के लगते है। फिल्म टोटल घमाल में ये पैसा गाने को रिक्रियेट किया गया है। जो ट्रेलर के बैकग्राउंड में भी सुनाई पड़ता है।

फिल्म Total Dhamaal में हंसी के कई ऐसे सिन्स से जिसके बाद फिल्म की रिलीज का और भी बेसब्री से होना लाजमी है। अब इन जोडीयो में ये खजाना किसके हाथ लगता है, देखना बड़ा ही मजेदार होने वाला है।  आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

देखें ट्रेलर:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *